IPL में 13.25 करोड़ में बिकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी ने T20 लीग से वापिस लिया नाम, फ्रेंचाईजी को लगा तगड़ा झटका

Published - 25 Jan 2023, 12:39 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:30 AM

Harry brook-kavya maran-ben stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा था. जब से ही ब्रूक सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इसके साथ ही वह अच्छी लय में भी नज़र आ रहे हैं.

हालांकि आईपीएल को देखते-देखते अब अन्य देशों ने भी अपनी-अपनी डोमेस्टिक लीग शुरू कर दी है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण दक्षिण अफ्रीका में मौजूदा समय में खेली जा रही T20 लीग है. ग़ौरतलब है कि ब्रूक ने हाल ही में इस लीग से अपना नाम वापसी लिया था. वहीं अब उन्होंने (Harry Brook) एक और डोमेस्टिक लीग से नाम वापस लेकर तहलका मचा दिया.

पीएसीएल से Harry Brook ने लिया नाम वापस

Harry Brook

आपको बता दें कि पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज़ 13 फरवरी से होने वाला है. जिसकी तैयारियां ज़ोरों-शोरों से हो रही है. लेकिन इसी बीच उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापसी ले लिया है. वह पीएसीएल में लाहौर कलंदर का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने पिछले सीज़न में 264 रन जड़कर टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था.

आदिल रशीद ने भी तोड़ा पाकिस्तानियों का दिल

Adil Rashid

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के अलावा दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापसी ले लिया है. खान को दिसंबर में मुल्तान सुल्तांस ने ड्राफ्ट किया था. लेकिन उन्होंने अपने देश को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से आगे रखा जिसके चलते वह एक भी मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ और उसके बाद मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ का हिस्सा होंगे.

13 फरवरी को शुरू होगा टूर्नामेंट

PSL 2023

पाकिस्तान की घरेलू टी20 लीग के आंठवे संस्करण की शुरुआत 13 फरवरी से होने वाली है. जिसका आगाज़ होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. वहीं सेरेमनी के बाद लीग का पहला मैच पिछले सीज़न की चैंपियन लाहोर कलंदर और 2021 की चैंपियन मुल्तान सुल्तान के बीच खेला जाएगा. बता दें कि हाल ही में बिजली समस्या की वजह से अब ड्राफ्ट की प्रकिया को भी 24 जनवरी के बजाए 25 जनवरी को आयोजित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - “तुम सब गलत चीज दिखाते हो”, पत्रकार के तीखे सवाल पर रोहित शर्मा ने खोया आपा, भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगा डाली क्लास

Tagged:

psl 2023 PSL Harry Brook Pakistan Super League adil rashid