T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 खेल रहे हैं. लेकिन आईपीएल के बाद टीम के सामने आईसीसी टूर्नामेंट की चुनौती है. आईपीएल 2024 के तुरंत बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है, जो 2 जून से संयुक्त मेजबानी में यूएसए और वेस्ट इंडीज में शुरू होगा. इस टूर्नामेंट के लिए एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में सीधे एंट्री मिल सकती है. ऐसा खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह प्लयर कौन है.
T20 World Cup 2024 में डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी
- आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का छठा मैच आरसीबी और पंजाब के बीच खेला गया.
- इस मैच में आरसीबी ने 4 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन दिल जीत लिया पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने.
- उनकी दिलकश गेंदबाजी ने सभी को दीवाना बना दिया. इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन खुद हरप्रीत की गेंदबाजी के कायल हुए.
- शानदार गेंदबाजी करने वाले पंजाब के इस गेंदबाज के बारे में पूर्व इंग्लिश कप्तान ने यहां तक कह दिया. वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए चयनकर्ताओं को हरप्रीत पर नजर रखनी चाहिए.
पीटरसन ने हरप्रीत बरार को लेकर चयनकर्ता को दी सलाह
पीबीकेएस स्पिनर के बारे में पीटरसन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा - आईपीएल शानदार है. यहाँ खेल में कितना अद्भुत आनन्द है. कल रात हरप्रीत बरार ने काफी प्रभावित किया. वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 )के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. इसके साथ ही पीटरसन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि दोस्त, तुम तो खुशियों से भी बढ़कर हो.
Goodness me, doesn’t the IPL just serve up so much sporting joy?
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 26, 2024
How good was Harpreet Brah last night?
Indian selectors MUST keep a close eye on him for the WC!
And, my boy VK, you buddy, are more than joy - 🩵
हरप्रीत बरार की गेंदबाजी में धार
- मालूम हो कि हरप्रीत बरार ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए.
- 28 वर्षीय गेंदबाज का ये प्रदर्शन ऐसे समय था, जब आरसीबी के खिलाफ पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन देखा निराशाजनक था.
- हरप्रीत एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे, जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा था. इस मैच में ही नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी हरप्रीत बेहद किफायती रहे,
- उनके सामने बल्लेबाज रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए. दिल्ली के खिलाफ मैच में पंजाब के खिलाड़ी ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया.
- इन दोनों मैचों में स्पिन खिलाड़ी ने कम विकेट लिए होंगे. लेकिन उनकी ईकानमी बहुत उत्कृष्ट थी.
- अगर वह आईपीएल 2024 में भी ऐसा ही प्रदर्शन बरकरार रखते हैं तो चयनकर्ता उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) में भी मौका दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 पर मंडराया संकट, लाइव मैच में कुत्ते के साथ शर्मनाक हरकत करने पर भड़का ‘PETA’, कर डाली ऐसी मांग