हरमनप्रीत कौर की तारीफ में कुछ ऐसा कह गये सचिन कि विराट और रोहित को भी कहनी पड़ गयी ये बात
Published - 21 Jul 2017, 10:16 AM

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्वकप में 20 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली जहां पर उसका मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में मेजबान इंग्लैंड से 23 जुलाई को होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम की इस मैच में जीत को सुनश्चित कर दिया था. हरमनप्रीत ने इस मैच शानदार शतक ही नहीं लगाया बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली.
148 के स्ट्राइक से खेली हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी, तो उस समय भारतीय टीम की स्थिती काफी मजबूत नहीं थी, लेकिन उसके बाद हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा सँभालते हुए एक तरफ से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के उपर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में लगभग 148 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो कि महिला क्रिकेट में बहुत अच्छी होती हैं. हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में नाबाद 170 रन की पारी खेली थी, जिसमे इस खिलाड़ी ने 20 चौके और 7 छक्के लगायें थे, हरमनप्रीत ने इस मैच में सिर्फ 115 गेंदों में इतने रन बनायें थे. हरमनप्रीत की इस पारी के बाद उनकी हर तरफ तारीफ होने लगी और सभी ट्विटर पर उन्हें बधाई देने लगे.
विराट कोहली ने किया ट्विट
हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हरमनप्रीत कौर की इस शानदार पारी के बाद खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पायें और ट्विट करते हुए लिखा कि " हरमनप्रीत कौर ने काफी शानदार पारी खेली हैं, जिसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और टीम ने इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं."
यहाँ पर देखिये विराट का ट्विट
What an innings by @ImHarmanpreet and a brilliant effort by the bowlers also so far.. #INDvAUS @BCCIWomen #ICCWomensWorldCup2017
— Virat Kohli (@imVkohli) July 20, 2017
सचिन ने भी की तारीफ
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी हरमनप्रीत कौर की भी तारीफ करने से नहीं रोक सके और उनकी शानदार पारी के बाद उन्होंने ट्विट कर लिखा कि " हरमनप्रीत ने एक अद्भुत पारी खेली हैं अब भारतीय टीम के गेंदबाजों को अच्छा करके टीम की जीत आसान बनाना चाहिए."
यहाँ पर देखिये सचिन का ट्विट
Incredible batting by @ImHarmanpreet! Come on India- Let's go out and win the second half of the game as well. #AUSvIND #WWC17 #WomenInBlue
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 20, 2017
अनिल कुंबले ने भी की तारीफ
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच अनिल कुंबले ने भी हरमनप्रीत कौर की इस शानदार पारी के बाद उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने अपने ट्विट के जरिये हरमनप्रीत कौर की तारीफ की जिसमे उन्होंने लिखा कि " काफी गंभीर बल्लेबाजी की है हरमनप्रीत ने एक शानदार पारी."
यहाँ पर देखिये अनिल कुंबले का ट्विट
Serious batting by @imharmanpreet! What a knock! #IndvsAus #WWC17
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 20, 2017
रोहित ने भी की तारीफ
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी के बाद तारीफ करते हुए ट्विट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि " ताकत का अद्भुत नमूना पेश किया हैं हरमनप्रीत कौर ने उनकी इस शानदार पारी के बाद अब टीम इस मैच में काफी आसान जीत दर्ज कर लेगी और ये एक मैच को जिताने वाली पारी में शामिल होगी.
यहाँ पर देखिये रोहित का ट्विट
That's brutal power by @ImHarmanpreet! Hope it turns out to be a match winning knock 🏏. Some serious hitting there. #WWC17 @BCCIWomen
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 20, 2017
Tagged:
harmanperrt kaur icc women world cup