WPL 2023 Auction: हरमनप्रीत कौर के लिए 3 टीमों में छिड़ी जबरदस्त जंग, अंत में करोड़ों की बोली लगाकर इस टीम ने अपने खेमे में किया शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WPL 2023 Auction: हरमनप्रीत कौर के लिए 3 टीमों में छिड़ी जबरदस्त जंग, अंत में करोड़ों की बोली लगाकर इस टीम ने अपने खेमे में किया शामिल

Harmanpreet Kaur: 4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने जा रही है। 26 मार्च तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। वहीं, इसके शुरू होने से पहले 13 जनवरी को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में पहली बार विमेंस आईपीएल के ऑक्शन का आयोजन किया गया है। इसमें फ्रेंचाइजी की ओर से कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया था। इसी में से एक थी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है। उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने सबसे बड़ी बोली लगाई।

Harmanpreet Kaur पर MIW ने लगाया दांव 

Harmanpreet Kaur

इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन की तरह विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में भी खिलाड़ियों मोटी रकम मिल सकती है। विमेंस आईपीएल ऑक्शन के लिए शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह सहित कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाम पंजीकृत करवाया है। वहीं, ऑक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे थी कि नीलामी में हरमनप्रीत पर बड़ी बोली लग सकती है।

और ऐसा ही हुआ, उन्हें टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजी लाखों रुपए लुटाने के लिए तैयार थी। उनपर दांव लगाने की होड़ में मुंबई, उत्तर प्रदेश और बैंगलोर नजर आई। लेकिन अंत में MIW  ने 1.80 Cr. रुपए देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनकी सेवाएं लेने के लिए यानी उन्हें अपनी तरफ से खिलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए।

क्या कहते हैं Harmanpreet Kaur के आंकड़े? 

Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करती हैं। हरमन ने भारतीय टीम के लिए कई जिताऊ मुकाबले खेले हैं। बल्लेबाज के अलावा वह बतौर कप्तान भी शानदार हैं। उनकी अगुवाई में टीम काफी बेहतरीन लय में दिखाई दे रही हैं। भारतीय कप्तान ने 146 टी-20 इंटरनेशनल में करीब 107 के स्ट्राइक रेट से 2940 रन जोड़े हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं।

बेस प्राइस- 50 लाख

मिलने वाली राशि- 1 करोड़ 80 लाख

खरीदने वाली टीम- मुंबई इंडियंस

indian cricket team harmanpreet kaur हरमनप्रीत कौर Women's IPL 2023 Women's Preimer League 2023