पिच पर सुस्ती हरमनप्रीत कौर को पड़ी महंगी, अजीबो-गरीब तरीके से हुईं RUN-OUT, वायरल हुई VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पिच पर सुस्ती Harmanpreet Kaur को पड़ी महंगी, अजीबो-गरीब तरीके से हुईं RUN-OUT, वायरल हुई VIDEO

Harmanpreet Kaur: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. टीम इंडिया टी20 सीरीज हारने के बाद मात्र एक टेस्ट खेल रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (IND W vs ENG W) के बीच नवी मुंबई में इकलौटे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए लिए है. लेकिन इस मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Harmanpreet Kaur अजीबो-गरीब तरीके से हुई रन आउट

publive-image Harmanpreet Kaur

भारत की महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट खेल रही है. पहले दिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपने रन होने की वजह से एख बार फिर सुर्खियों में आ गईं. हुआ कुछ यूं था कि हरमनप्रीत 49 रन बनाकर खेल रही थी. इस दौरान चार्ली डीन की गेंद को पॉइंट में धकेल कर हरमनप्रीत ने एक रन चुराने की कोशिश की.

जिसके लिए वह तेजी से दौड़ पड़ी. लेकिन उन्हें लगा कि यह रन पूरा नहीं हो सकता था. कौर ने क्रीज में वापस लौटने की पूरी कोशिश. इस दौरान उनकी लपरवाही से बल्ला जमीं में फंस गया. जिसकी वजह से वह बैट को पूरी तरह क्रीज में ड्रैक नहीं कर सकीं. इंग्लिश टीम ने अपील की तो फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया

हरमनप्रीत कौर खुद भी नहीं कर पाई विश्वास

Harmanpreet Kaur Harmanpreet Kaur

रीप्ले में देखा गया कि भारतीय कप्तान का बल्ला लाइन के अंदर रखने की बजाय वह बाहर ही रह गया. जिसकी वजह से अंपायर ने बिना माथा पच्ची किए ही रन आउट करार दिया. इस तरह होने के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी खुद पर यकीन नहीं कर सकीं और अपने आप से काफी निराश नजर आईं. हरमनप्रीत को बिना अर्धशतक पूरा किए मैदान से बाहर जाना पड़ा.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में किसान का बेटा भी शामिल

harmanpreet kaur