VIDEO: हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा WPL का सबसे बेस्ट कैच, गोली की रफ़्तार से जा रही गेंद को हवा में उड़कर 1 हाथ से लपका

Published - 18 Mar 2023, 12:41 PM

Video: Harmanpreet kaur की फुर्ती के आगे जडेजा भी फेल, हवा में उड़कर 1 हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच

Harmanpreet Kaur: विमेंस प्रिमियर लीग का बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए WPL का पहला सीजन बेहतरीन रहा है. बतौर कप्तान और बल्लेबाज वे काफी सफल रही हैं. हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने अपनी फिल्डिंग से भी काफी प्रभावित किया है. इसका उदाहरण हमें यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में देखने को मिला.

एक हाथ से लपका बेहतरीन कैच

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की शानदार फिल्डिंग का जलवा यूपी की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला. गेंद हिली मैथ्यू के हाथ में थी और स्ट्राइक पर थीं देविका वैद्द. हिली की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में वैद्द का बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के पास चली गई. स्लिप में खड़ी हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) अपने दाएं और छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा. हरमनप्रीत के कैच वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

बड़ी पारी नहीं खेल सकीं हरमनप्रीत

Mumbai Indians' Harmanpreet Kaur lights up WPL 2023 opener with 22-ball fifty against Gujarat Giants - India Today

बतौर बल्लेबाज हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के लिए WPL 2023 बेहतरीन रहा है. लेकिन इस मैच में मिली अच्छी शुरुआत को वे बड़ी पारी में नहीं बदल पाई. हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में 3 चौके लगाते हुए 25 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा को बड़ा शॉट मारने की कोशिश में वे आउट हो गईं.

127 पर सिमटी मुंबई

Mumbai Indians' Hayley Matthews reviews a review as confusion erupts in WPL 2023 match against UP Warriorz - India Today

मुंबई की बल्लेबाजी इस मैच में कुछ खास नहीं रही. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी 20 ओवर में 127 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा हिली मैथ्यू ने बनाए. मैथ्यू ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौके लगाए. इसके अलावा इसी वांग ने 19 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली.

हरमन (Harmanpreet Kaur) ने 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंको में नहीं पहुँच सका. यूपी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट सोफी एक्लेस्टन ने लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा को 2-2 विकेट मिले.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम पर लगा अपने ही कोच की हत्या का आरोप, वर्ल्ड कप की हार के बाद मचा बवाल

Tagged:

harmanpreet kaur MI vs UPW WPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.