Harmanpreet Kaur: विमेंस प्रिमियर लीग का बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए WPL का पहला सीजन बेहतरीन रहा है. बतौर कप्तान और बल्लेबाज वे काफी सफल रही हैं. हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने अपनी फिल्डिंग से भी काफी प्रभावित किया है. इसका उदाहरण हमें यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में देखने को मिला.
एक हाथ से लपका बेहतरीन कैच
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की शानदार फिल्डिंग का जलवा यूपी की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला. गेंद हिली मैथ्यू के हाथ में थी और स्ट्राइक पर थीं देविका वैद्द. हिली की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में वैद्द का बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के पास चली गई. स्लिप में खड़ी हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) अपने दाएं और छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा. हरमनप्रीत के कैच वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Catch of the WPL - Harmanpreet Kaur with a blinder.pic.twitter.com/XUSt84QMjk
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2023
बड़ी पारी नहीं खेल सकीं हरमनप्रीत
बतौर बल्लेबाज हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के लिए WPL 2023 बेहतरीन रहा है. लेकिन इस मैच में मिली अच्छी शुरुआत को वे बड़ी पारी में नहीं बदल पाई. हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में 3 चौके लगाते हुए 25 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा को बड़ा शॉट मारने की कोशिश में वे आउट हो गईं.
127 पर सिमटी मुंबई
मुंबई की बल्लेबाजी इस मैच में कुछ खास नहीं रही. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी 20 ओवर में 127 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा हिली मैथ्यू ने बनाए. मैथ्यू ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौके लगाए. इसके अलावा इसी वांग ने 19 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली.
हरमन (Harmanpreet Kaur) ने 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंको में नहीं पहुँच सका. यूपी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट सोफी एक्लेस्टन ने लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा को 2-2 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम पर लगा अपने ही कोच की हत्या का आरोप, वर्ल्ड कप की हार के बाद मचा बवाल