"पाक को कूटने में अलग ही मजा आता है", हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर दिया बड़ा बयान, इन 2 खिलाड़ियों को दिया श्रेय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"पाक को कूटने में अलग ही मजा आता है", हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर दिया बड़ा बयान, इन 2 खिलाड़ियों को दिया श्रेय

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2023 में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की शुरूआत की है. भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के  बीच 12 फरवरी महामुकाबला खेला गया. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम इंडिया ने 6 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया. इस जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष रहीं. जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने साथी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बययान दे दिया है.

पाक को रौंदने में अलग ही मजा आता है- Harmanpreet Kaur 

Harmanpreet Kaur

टी20 विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारत में खुशी का महौल है.  क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत के साथ अपने टूर्नामेंट का आगाज किया है. हालांकि एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में फंस सकती है. क्योंकि रनरेट 10 रन प्रति ओवर से ऊपर चला गया था. लेकिन सेट बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने अंत तक टीम को जीत दिलाने की कसम खा रखी थी और वह अपने मकसद में कामयाब भी हुई. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा,

 ''दोमो टीमों के बीच रोमांतक मुकाबला रहा. पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन हम जीतना चाहते थे और जेमी और ऋचा ने वास्तव में अच्छा खेला. दोनों ने काफी समझदार से बल्लेबाजी की. सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं.जिसे भी मौका मिलता है वह खुद को को साबित कर रहा है.''

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने आगे बातचीत करते हुए कहा,

''यह हमारे लिए शुभ संकेत है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत हमेशा खास होती है. अच्छा खेल, भीड़ शानदार थी, अच्छा समर्थन मिला. हम नेट्स में कुछ समय बिताना पसंद करेंगे और उन चीजों को सुलझाना .नेट्स में भी सही चीजें करते रहना जरूरी है.''

हरमनप्रीत की अगला मैच जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर जाना चाहेंगी

Indian Women's Team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाना है. इन मैच में दोनों टीमों के साथ कड़ी टकर देखने को मिल सकती है. वेस्टइंडीज ने हमेशा भारत को टप टाइम दिया है. लेकिन इस बार टीम इंडिया पुरानी कोई गलती नहीं दोहराना चाहेंगी. इसीलिए कप्तान सभी खिलाड़ियों को नेट्स पर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की बात कह रही है. वहीं  इस मुकाबले को जीतकर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाने चाहेंगी.

इस समय इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला जीतकर 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत के भी 2 अक है लेकिन रनरेट कम होने की वजह से दूसरे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान पहला मुकाबला हारकर नंबर-4 पर खिसक गई है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में लगाएंगे शतक, खूब रास आता है दिल्ली का मैदान, आंकड़े जान आप भी हो जाएंगे हैरान

harmanpreet kaur भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर INDW vs PAKW ICC Womens T20 World Cup 2023