INDW vs AUS: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 23 फरवरी की रात को टी2 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। एक कांटे की टक्कर में टीम इंडिया को 5 रन से शिकस्त मिली है। टॉस जीतने के बाद कंगारू कप्तान की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
जहां उन्होंने खुद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अपनी साथी बेथ मूनी की शानदार पारी के चलते भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक खराब शुरुआत के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और जेमिमा रोड्रिग्स के बूते अंत तक लड़ाई लड़ी। जिसके चलते मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, इस दिलचस्प मुकाबले के बाद कप्तान हरमन ने खुश होते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
हार के बावजूद खुश हूईं Harmanpreet Kaur
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कुछ ज्यादा दुखी नजर नहीं आई। बल्कि वह प्रेज़न्टैशन के दौरान अपनी बल्लेबाजों को मिली गति के बारे में ही बात करतीं रही। साथ ही अपने रन आउट वाली गलती पर भी अपनी गलती नहीं मानी, सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण वाक्य कह कर टाल दिया। इसके अलावा उन्होंने अबतक टीम इंडिया के सफर को समेटते हुए कहा कि जिस प्रकार सभी खिलाड़ियों ने खेल दिखाया वह अभूतपूर्व था।
"इससे ज्यादा भाग्यशाली नहीं हो सकता कि मैं और जेमी जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस गति को वापस पा सकूं। और उसके बाद हारना, आज हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रन आउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकती, प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं। हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हम शुरुआती विकेट गंवा दें।"
जेमिमा रोड्रिग्स की जमकर करी तारीफ
वहीं मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने खास तौर से जेमिमा रोड्रिग्स की भी तारीफ की। जिन्होंने इस रनचेज में 24 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन की पारी खेली थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच 41 गेंदों में 69 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। जेमिमा की तारीफ करते हुए हरमन ने कहा,
जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है। उसने हमें वह गति प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे। ऐसे प्रदर्शनों को देखकर खुशी होती है। उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलते देख खुशी हुई। भले ही हम अपनी ताकत से नहीं खेले, हम सेमीफाइनल में पहुंचे। हमने वो आसान कैच दिए। जब आप जीतना चाहते हैं तो उन्हें लेना होगा। हमने मिसफील्ड किया। हम इन पाठों से केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते।
यह भी पढ़ें - “भाग यहां से BH@$C#”, शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुईं आग-बबूला, इस वजह से दी गंदी-गाली, वायरल हुआ VIDEO