भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) खराब फॉर्म से तो जूझ ही रही है। लेकिन अब क्रीज पर उनके लापरवाह रवैया को देखते हुए हरमन जमकर ट्रोल हो रही है। भारत और न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज जारी है। इस सीरीज का तीसरा मैच क्वींसटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में दायें हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर अजीबो-गरीब तरीके से अपनी सुस्ती के चलते रन आउट हो चुकी है।
सुस्ती में आउट हुई Harmanpreet Kaur
दरअसल, भारतीय पारी के 28वें ओवर में हरमनप्रीत कौर 21 गेंदों में 13 रन बना कर स्ट्राइक पर थी। इस ओवर में न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज फ्रांसिस मैके की चौथी गेंद पर हरमन ने स्ट्रेट ड्राइव लगाई। इस शॉट को खेलते हुए हरमन (Harmanpreet Kaur) क्रीज से आगे आ गई और गेंद सीधा फ्रांसिस के हाथों में पहुंच गई। कौर को क्रीज से बाहर आता देख गेंदबाज ने कीपर की ओर गेंद थ्रो कर दी। इतने में हरमन अपने सुस्त रवैया के चलते क्रीज पर वापस ही नहीं पहुंच सकी।
https://www.instagram.com/p/CaGQROQlfTF/
Harmanpreet Kaur के टीम में शामिल होने पर सवाल
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही है। जिसके चलते उनके टीम में शामिल किए जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अगर मौजूदा सीरीज की ही बात की जाए तो हरमन ने 3 मैचों में सिर्फ 33 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 13 रन का है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने हरमन के टीम में अभी तक शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि
जेमिमा रॉड्रिग्ज को बाहर करने के लिए जिस मापदंड का इस्तेमाल किया गया, जैसा कि कोच ने बताया, वही मापदंड हरमनप्रीत पर भी लागू होना चाहिए हरमनप्रीत 2017 में खेली गई 171 रनों की पारी के चलते टीम में नहीं बनी रह सकती। हरमनप्रीत ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी, हालांकि, उस पारी के बाद हरमनप्रीत का बल्ला उनसे रूठा हुआ ही दिखा है