एशिया गेम्स 2023 (Asian Games 2023) शुरू होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। क्रिकेट प्रेमी इस साल इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस बार एशियाड में क्रिकेट का भी आयोजन किया जाएगा। 18 देशों की पुरुष क्रिकेट टीम और 14 देशों की महिला क्रिकेट टीम इसका हिस्सा होंगी। टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष और महिला टीम भी भाग लेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में टीम इंडिया का कप्तान बदल सकता है।
Asian Games 2023 से बाहर हुआ कप्तान!
बीते शनिवार से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है। दरअसल, 22 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान और उसके बाद हरमनप्रीत कौर काफी दुर्व्यवहार करते हुई नजर आईं थी। जिसकी चलते उन्होंने इस मैच को काफी विवादास्पद बना दिया था।
दरअसल, मैच में आउट दिए जाने के बाद वह भड़की नजर आईं और उन्होंने बल्ले से स्टंप तोड़ दिए। इसके बाद उन्होंने अम्पायरिंग और बांग्लादेश क्रिकेट पर सवाल खड़े किए। इलसिए हरमनप्रीत कौर को अपनी अड़ियल और बदतमीजी का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
हरमनप्रीत कौर पर लगेगा बैन
ईएसपीएन के हवाले से आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर को हरमनप्रीत कौर को आचार संहिता के दो अलग-अलग मामलों में दोषी पाया गया है। इसलिए उन पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उनको खराब रवैये के लिए तीन डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए जा सकते हैं। जिसके चलते उन्हें दो मैचों का बैन झेलना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का हिस्सा नहीं बन पाएंगी और उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी करती दिखाई देंगी।
इस खिलाड़ी के हाथ होगी टीम की कमान
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगभग डेढ़ महीने के लिए आराम दिया गया है। लिहाजा, टीम अब सीधा एशियन गेम्स 2023 में ही एक्शन में नजर आएंगी। एशियाड (Asian Games 2023) में महिला क्रिकेट इवेंट 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा। वहीं, ऊंची रैंकिंग होने के कारण भारत सीधा क्वार्टर फाइनल के मैच खेलगी।
ऐसे में अगर हरमनप्रीत कौर पर बैन लगता है तो वह क्वार्टर फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। इसके बाद अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंच भी जाती है तो भी उनका खेलना नामुमकिन है। इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल सकती हैं। हालांकि, हरमनप्रीत कौर भारत के लिए फाइनल मैच खेलती नजर आएंगी।