'जब हम मोदी जी से बात करते हैं तो....' देश के PM से मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर हुईं इमोशनल, दिया ऐसा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हाल ही में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम को ऐतिहासिक रजत पदक दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके नई दिल्ली स्थित घर पर मुलाकात की और उनसे बातचीत की। भारतीय टीम भले ही टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने में सफल नहीं हुई, लेकिन हरमनप्रीत की अगुवाई टीम ने देश को गौरवान्वित होने का मौका जरूर दिया। फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया। यह राष्ट्रमंडल खेलो में पहली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता है।

Harmanpreet Kaur मोदी से मिलने के बाद हुई इमोशनल

Harmanpreet Kaur

महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद काफी खुश नजर आई और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रेरणा के स्रोत हैं। वह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उपलब्धता को बखूबी पहचानते हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में खत्म हुए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले एथलीटों के साथ अपने आधिकारिक आवास में बात की और इस अवसर पर महिला क्रिकेट टीम भी मौजूद थी। मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद हरमन ने एएनआई से बात करते हुए कहा,

 "देश के पीएम से मोटिवेशन मिलना काफी जरूरी है। जब पीएम मोदी हमसे बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि पूरा देश हमारा साथ दे रहा है और हर कोई हमारी मेहनत की सराहना कर रहा है। यह हमारी क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।"

Harmanpreet Kaur की कप्तानी में टीम ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Harmanpreet Kaur India Women Cricket team

बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलो में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के सामने टिक नहीं पाया और फाइनल मैच में 9 रन से मुकाबला हार गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन को छोड़कर टीम इंडिया ने पाकिस्तान, बारबाडोस और इंग्लैंड को मात देकर शानदार प्रदर्शन किया था।

team india harmanpreet kaur narendra modi Indian women team