हरमनप्रीत कौर का करियर हुआ खत्म! ICC ने दी अंपायर से बेइमानी और नियमों की धज्जियां उड़ाने की बड़ी सजा
Published - 24 Jul 2023, 05:21 PM

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान दुर्व्यवहार के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, 22 जुलाई को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए वनडे सीरीज के तीसरी और आखिरी मुकाबले को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने विवादास्पद बना दिया। आउट होने के बाद उन्होंने मैदान पर अंपायर और फैंस के साथ काफी बदतमीजी की। फिर मैच खत्म होने के बाद भी वह उल-जुलूल बयान देती नजर आईं। जिसके चलते अब उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है।
Harmanpreet Kaur पर गिरी गाज
दरअसल, हुआ ये कि तीसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गई। नाहिदा अख्तर ने उन्हें फहिमा खातून के हाथों आउट कराया। लेकिन हरमनप्रीत कौर बिल्कुल भी खुश नहीं नहीं आईं और पवेलीयन लौटते समय स्टंपस पर जोर से बल्ला मारती हुई दिखाई दी।
इतना ही नहीं अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद वह अंपायर पर चिल्लाती और भड़कती नजर आईं। फिर मैच खत्म हो जाने के बाद उन्होंने अंपायर और बांग्लादेश क्रिकेट को लेकर उल-जुलूल बयान भी दिए। हालांकि, अब उन्हें अपने इस रवैये का हरजाना भुगतना पड़ा है।
IND-W captain Harmanpreet hit the stumps, shouts at the umpire then showed middle finger & thumb to the fans after given LBW by the umpire, claiming it was bat.
She Also Complaint about Umpiring In Press Conference #HarmanpreetKaur #INDWvsBANW pic.twitter.com/4HY8nWff8x— Saqlain (@SaqlainHameeed) July 22, 2023
Harmanpreet Kaur ने की बदतमीजी
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर 2 मैच के लिए बैन लग सकता है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय कप्तान को मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माने के रुप में देना होगा। साथ ही उनके तीन अंक भी घटाए जा सकते हैं।
लिहाजा, हरमनप्रीत कौर को अपनी शर्मनाक हरकत के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्तान की भी काफी आलोचना की है। वहीं, सीरीज टाई होने के बाद जब नागिर सुल्तान और हरमनप्रीत कौर को ट्रॉफी शेयरिंग के लिए बुलाया गया तो उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान पर तंज कसती नजर आईं।
Bangladesh-W captain & her team left the photo session after Indian-W captain Harmanpreet Kaur told them,
-“Why you are only here? You haven't tied the match. The umpires did it for you. Call them up! We better have photo with them as well.”BCB to notify BCCI & ICC soon. pic.twitter.com/PnyEQxoYuC
— SazzaDul Islam (@iam_sazzad) July 23, 2023
Tagged:
harmanpreet kaur indian cricket team IND vs BAN