VIDEO: हरमनप्रीत कौर के बल्ले की ताकत देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के उड़े होश, दिया ऐसा रिएक्शन

Published - 29 Jul 2022, 01:56 PM

Harmanpreet Kaur

महिला टीम इंडिया की कप्तान Harmanpreet Kaur ने Commonwealth Games 2022 में खेले गए इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन दिखाते और खूब चौकों की बरसात करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्होंने टीम के लिए एक ही छक्का जमाया।

लेकिन हरमनप्रीत के इस छक्के ने सबके होश उड़ा दिए। वहीं, उनके इस छक्के को देखकर कंगारू टीम की खिलाड़ी ने बेहद ही मजेदार रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Harmanpreet Kaur के छक्के को देख ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के उड़े होश

Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खेले गए पहले क्रिकेट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 52 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने 8 चौके और एक छक्का जमाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से निकला ये छक्का बड़ा ही शानदार रहा।

हरमन (Harmanpreet Kaur) ने इंडिया की पारी के 19वें ओवर के दौरान अपना इकलौता छक्का जड़ा। उन्होंने ये गंगनचुंबी छक्का जेस जोनसेन की गेंद पर लगाया। जेस की फ्लाइट डिलीवरी को हरमनप्रीत कौर ने पलक झपकते ही धराशायी कर दिया और लॉन्ग ऑन की तरफ सिक्स लगाया। विरोधी टीम के इस छक्के को रोकने के लिए मौका ही नहीं था। कौर के गंगनचुंबी छक्के को देखने के बाद कंगारू फील्डर मूनी का रिएक्शन भी गजब का रहा।

उनके इस रिएक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो ये कहने की कोशिश कर रही हैं कि बॉल कहां गई। हालांकि कौर के छक्के ने जेस के अंदर के गेंदबाज को जगा दिया और उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ी की जमकर धुनाई की। मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 154 रन का टारगेट दिया, जिसको टीम ने 3 विकेट के साथ चेज़ कर लिया।

Harmanpreet Kaur के छक्के का वीडियो

https://twitter.com/be_ritindra/status/1552983967758163969?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1552983967758163969%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Find-vs-aus-harmanpreet-kaur-brilliant-six-against-jess-jonassen-bowling-104493

Tagged:

harmanpreet kaur team india indian cricket team beth mooney
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.