Harmanpreet Kaur ने तूफानी शतक के साथ रच दिया इतिहास, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harmanpreet Kaur ने तूफानी शतक के साथ रच दिया इतिहास, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

INDW vs WIW: महिला वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए. जिसमें स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के बल्ले से धुआंधार शतक देखने को मिला.

Harmanpreet Kaur ने खेली तूफानी पारी

भारतीय महिला टीम (Women Team India) की धाकड़ बल्लेबाज (Harmanpreet Kaur) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10वें मुकाबले तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शनिवार को भारत की ओर से दो शतक जड़े गए हैं. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा रमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार शतक लगाए.

हरमनप्रीत कौर ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हरमनप्रीत ने अपना यह शतक 100 गेंदों पर 8 चौकों और दो  छक्कों की मदद से पूरा किया. वही न्यूजीलैंड के से खेले गए मुकाबले में भी हरमनप्रीत कौर 63 गेंदों में 71 रन  बनाए, लेकिन भारत को उस मैच में 62 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

ये खास रिकॉर्ड Harmanpreet Kaur ने किया अपने नाम

Harmanpreet Kaur

महिला वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अभी तक दो मुकाबले खेले है. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी, वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा है. जिसमें भारत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 318 रन का विशाल स्कोर रखा है.

जिसमें हरमनप्रीत कौर के बल्ले से  महिला वर्ल्ड कप मे चौथा शतक देखने को मिला. इस धमाकेदार शतक दम पर हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं हैं. इससे पहले हरमनप्रीत ने 2013 और 2017 वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनामा अपने नाम कर चुकी हैं.

harmanpreet kaur smriti mandhana Women Team India Harmanpreet kaur women Team India INDW vs WIW 2022