टी-20 मैच से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका, हरमनप्रीत कौर हुई इंजर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
harmanpreet kaur

भारतीय दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की महिला टीम के साथ टी-20 में भारत की भिड़ंत होनी है, लेकिन उससे पहले हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल कोरोना महामारी के बाद ऐसा पहली बार है, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहली सीरीज खेली जा रही है. हालांकि इससे पहले हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज को अफ्रीका की महिला टीम ने 4-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है.

टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय महिला टीम को लगा झटका

harmanpreet kaur

दरअसल 20 मार्च से दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत हो रही है. लेकिन उससे पहले खबर आई है कि, हरमनप्रीत कौर इंजरी के चलते पहला टी-20 मुकाबला नहीं खेल पाएंगी. शनिवार से शुरू हो रही इस पूरी सीरीज से हरमनप्रीत बाहर होंगी या नहीं अभी इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

फिलहाल हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) के टीम से बाहर होने के बाद पहले टी20 मैच में स्मृति मंधाना टीम की मेजबानी करेंगी. वहीं बात करेंगे वनडे सीरीज की तो कप्तान मिताली की मेजबानी में भारतीय महिला टीम को वनडे श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारत को सिर्फ दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल हुई थी. ऐसे में किसी भी तरह से टीम इंडिया टी-20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.

हिप-फ्लेक्सर इंजरी के चलते हरमनप्रीत हुई टीम से बाहर 

publive-image

खबरों के मुताबिक हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) हिप-फ्लेक्सर इंजरी हुई है. ऐसे में उन्हें पहला मुकाबला खेलने से मना किया गया है. हालांकि बाकी 2 मुकाबलों में वो टीम का हिस्सा होंगी या नहीं, अभी इसकी जानकारी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दी जाएगी. 

12 महीने बाद यह घरेलू सरजमीं पर भारत की पहली सीरीज थी, जिसमें शुरू से ही दक्षिण अफ्रीका, भारतीय टीम पर हावी रही. बात करें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) की तो उन्होंने 5 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 160 रन बनाए थे. ऐसे में पहले टी-20 मुकाबले से उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है.

भारत की 17 सदस्यीय टी-20 टीम

publive-image

स्मृति मंधाना (कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, नुजहत परवीन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, आयुषी सोनी, सिमरन बहादुर, मोनिका पटेल, सी प्रत्यूषा.

साउथ अफ्रीका की 17 सदस्यीय महिला  टीम

publive-image

सुने लुस (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, मिग्नन डु प्रीज़, ऐनी बॉश, मारिजान कप्प, नादिन डी किर्कल, सिनालो जावेरा (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, नोंडिमिसो ​​शेन्जुन, तुमी सेखुखुनी, त्रिशा खाका, तज़मिन ब्रिट्स, फेय टुनिक्लिफ़े, नॉनकुलुलेको म्लाबा, लाइले ली.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम