हरमनप्रीत कौर ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलने के लिए 4 टीमें, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 3 टीमों का लिया नाम
By Alsaba Zaya
Published - 21 May 2024, 12:30 PM

Table of Contents
Harmanpreet Kaur: वेस्टइंडीज़ और यूएसए में इस बार विश्व कप 2024 का आयोजन होने वाला है, जिसका आगाज़ 2 जून से होगा. कुल 20 टीमें मेगा इवेंट में हिस्सा बनेंगी. भारतीय टीम भी रोहित शर्मा की अगुवाई में कमर कस चुकी है. विश्व कप से पहले दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी टॉप 4 टीमों की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल हुआ. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया समेत इन 4 टीमों को सेमीफाइनलिस्ट बताया है.
Harmanpreet Kaur ने चुनी टॉप 4 टीम
- भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हरमनप्रीत कौर ने टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
- उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आलावा अपनी फेहरिस्त में तीन और देश का नाम चुना है. कौर ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को चुना है.
- उन्होंने न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान जैसे देश को अपनी टॉप 4 टीम में नहीं चुना है. इसके अलावा उन्होंने मेज़बान देश वेस्टइंडीज़ को भी नजरअंदाज़ कर दिया है.
टीम इंडिया से काफी उम्मीदें
- भारत के अलावा दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम को अपनी टॉप 4 टीमों में शुमार कर रहे हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू से इस बार खासा उम्मीदें है.
- उनकी अगुवाई में भारत ने टी-20 विश्व कप 2022 में भी सेमीफाइल तक का सफर तय किया था. लेकिन टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
- इसके अलावा पिछले साल भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेकने पड़े थे. ऐसे में एक बार फिर मैनेजमेंट ने रोहित के उपर भरोसा जताया है और उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए भारत की कमान सौंपी है.
5 जून से अभियान की शुरुआत
- भारतीय टीम 5 जून से विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जहां उसका सामना आयरलैंड के खिलाफ होगा. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला 9 जून को होने वाला है.
- 12 जून को टीम इंडिया यूएसए के खिलाफ तो लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को होगा. ये सभी मुकाबले यूएसए में खेले जाएंगे.