"अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो...", खराब अंपायरिंग पर आगबबूला हुईं हरमनप्रीत कौर, दे डाला ऐसा बयान कि ICC लगा सकता है बैन

Published - 22 Jul 2023, 04:35 PM

"अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो...", खराब अंपायरिंग पर आगबबूला हुईं Harmanpreet Kaur, दे डाला ऐसा बयान...

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज टाई होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी भड़की हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, 22 जुलाई को दोनों टीम का आमना-सामना सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में हुआ, लेकिन ये मुकाबला ड्रॉ हो गया है। जिसके बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बांग्लादेश बोर्ड पर खराब अंपायरिंग का आरोप लगाया। साथ ही वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भी खासा नाराज दिखीं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर भड़की Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur

दरअसल, 22 जुलाई को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जोकि ड्रॉ रहा। हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अंपायर के फैसले से खुश नहीं हुईं और उन्होंने मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को फटकार लगाई। उन्होंने कहा,

''मुझे लगता है कि हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है। क्रिकेट के अलावा बात करें तो यहा जिस तरह की अंपायरिंग हुई है, उसे देखकर चकित हूं। जब हम अगली बार आएंगे तो इस तरह की अंपायरिंग को लेकर पहले से ही तैयार रहेंगे। मैंने पहले भी कहा था कि यहां बहुत ही खराब अंपायरिंग हुई है। मैं कुछ फैसलों को लेकर खुश नहीं हूं। हमारे देश का हाई कमीशन भी यहां है, मुझे लगा आप उन्हें इनवाइट करेंगे। लेकिन कोई बात नहीं।''

ऐसा रहा मैच

Harmanpreet Kaur

मैच की बात करें तो शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। टॉस जीत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फरजाना हॉक (107 रन) और शमीमा सुल्ताना (52 रन) की दमदार पारी के बूते मेजबानी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में भारत 225 रन बना सका। हरलीन देओल ने 77 रन और स्मृति मंधाना ने 59 रन की अहम पारी खेली। इसके साथ ही यह मैच ड्रा हो गया, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 1-1 से टाई हुई। इसी के साथ बता दें कि हरमनप्रीत कौर अपना विकेट गंवा देने के बाद भी गुस्से में नजर आई थी। क्योंकि उनका मानना था कि अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया है।

Also Read: OUT देते ही हरमनप्रीत कौर ने खोया आपा, बल्ले से तोड़ डाले स्टंप, अंपायर को दी गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

indian cricket team bcci harmanpreet kaur