आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी गुरूवार 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के कैप टाउन में होने वाला है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक साथ 2 बड़े झटके लग चुके हैं। जी हां भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस मैच से बाहर हो गई हैं, जो फैंस के लिए किसी बड़ी बुरी खबर से कम नहीं है। उनके साथ ही तेज गेंदबाज भी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
Harmanpreet Kaur के रूप में भारत को लगा बड़ा झटका
भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 विश्व के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। गुरूवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मकुाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमे अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। खिताबी जीत के लिए यह मुकाबला बारत और कंगारू टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है। जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी। उस टीम का फिनाले का टिकट कट जाएगा।
लेकिन, इस महामुकाबले की शुरूआत से पहले वीमेन्स इन ब्लू को एक तगड़ा झटका लग चुका है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बीमारी के चलते सेमीफाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर भी बाहर हो गई। इतने अहम मुकाबले से पहले यह दोनों बुरी खबर भारत के लिए किसी बुरे सदमे से कम नही है।
Harmanpreet Kaur and Pooja Vastrakar unlikely to play the Semi Finals against Australia due to illness. (Reported by Indian Express).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2023
मंधाना संभालेंगी टीम की कमान
भारतीय टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान उपकप्तान और बायें हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में जाने वाली है। मंधाना ने पिछले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ धुआंधार पारी खेल कर टीम के जीत दिलाई थी। उन्होंने 56 गेंदो का सामना करते हुए 87 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 के पार रहा।