ENG Wvs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 23 साल बाद उन्हीं की धरती पर मात देते हुए इतिहास रच दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के विस्फोटक शतक की बदौलत भारत ने बुधवार को सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम को 88 रनों से हरा दिया है।
इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत हासिल की थी। लिहाजा इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 23 साल के लंबे अरसे के बाद वनडे सीरीज जीती है। बात की जाए बुधवार को हुए मैच की तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड की दिया जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 245 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई।
Harmanpreet Kaur ने विस्फोटक अंदाज में जड़ा शतक
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा सिर्फ 12 रन के संयुक्त स्कोर पर पवेलियन की राह लौट चुकी थी। जिसके बाद स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने 44 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। लेकिन इसके बाद महज 99 रन पर 3 विकेट गिरने के चलते भारत किसी भी बड़े स्कोर की ओर बढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा था।
ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने करिश्माई पारी खेलते हुए सिर्फ 18 चौके और 4 छक्कों की मदद से 143 रन बनाए। उनका साथ देते हुए हरलीन देओल ने 58 रनों की पारी खेलते हुए भारत को 333 रनों के बड़े स्कोर पर पहुंचाया। जो की भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
रेणुका सिंह ने 4 विकेट लेकर भारत को दिलाई जीत
334 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। रेणुका सिंह के घातक शुरुआती स्पेल में सबसे पहले धातक बल्लेबाज सोफिया डंकली और फिर एमा लैंब चलती बनी। आलम ये रहा कि महज 47 रन पर इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में वापसी कर चुके थे । हालांकि इस बीच एलिस कैप्सी और डेनियल वॉट ने मोर्चा संभालते हुए भारतीय गेंदबाजों पर पालटवार करना शुरू किया। दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाई।
जिसे तोड़ते हुए दीप्ति शर्मा ने विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर डाल दिया। 167 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। एमी जॉन्स, फ्रेया केंप, सोफी एकलेस्टन सस्ते में अपना विकेट गंवा कर लौटी। अंत में चरलोट डीन ने 37 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड सिर्फ 245 रन बना पाई। भारत की ओर से इस दौरान सबसे ज्यादा 4 विकेट रेणुका सिंह ने लिए।