SA vs IND सीरीज के बीच टीम इंडिया में हुई इस लेग स्पिनर की एंट्री, महीनों से हो रहा था लगातार नज़रअंदाज़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs IND

बुधवार से दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। केप टाउन के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होगी। पहले मुकाबले की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच में प्रोटियाज़ टीम को बराबरी की टक्कर देने के लिए जी-जान लगा देगी। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम (Team India) में दाएं हाथ के लेग स्पिनर की अचानक एंट्री हुई है।

SA vs IND सीरीज के बीच टीम इंडिया में हुई इस लेग स्पिनर की एंट्री

Team India

दरअसल, भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। 30 दिसंबर को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में इसका दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) की दो खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग के दौरान एक-दूसरे से भीड़ गई। हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया की पारी की 25वें ओवर में बैकवर्ड प्वाइंट पर स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर बल्लेबाज बेथ मूनी का कैच लपकने की कोशिश कर रही थीं।

लेकिन इस दौरान दोनों की आपस में टक्कर हो गई और मैदान पर दर्द से कराहते दिखाई दीं। हालांकि, पूजा वस्त्राकर कुछ ही देर में खड़ी हो गई। मगर स्नेह राणा काफी समय तक मैदान पर ही बैठी रहीं। ऐसे में दाएं हाथ की बल्लेबाज और लेग स्पिनर हरलीन देओल की उनकी जगह टीम इंडिया में एंट्री हुई। 

https://twitter.com/ViratSharm39743/status/1741039019461656911?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1741039019461656911%7Ctwgr%5E0c6e9658a02360ea00582da5d04a1f645942a2cb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fsneh-rana-injured-while-collided-with-vastrakar-during-taking-catch-harleen-deol-named-concussion-substitute%2F2036497

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

सीरीज से हुआ यह खिलाड़ी बाहर 

team india

गौरतलब है कि हरलीन देओल को स्नेह राणा के चोटिल हो जाने के बाद कनकशन (सिर में चोट) खिलाड़ी चुना गया। हालांकि, उन्हें मैच में गेंदबाजी करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन बल्लेबाजी में वह बुरी तरह फ्लॉप हुई और एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गई। बता दें कि हरलीन देओल ने लगभग छह महीने के बाद भारतीय टीम (Team India)  के लिए कोई मैच खेला है। इससे पहले उन्हें आखिरी बार जुलाई में भारत की जर्सी में देखा गया था। मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम 3 रन से जीत हासिल की है। इसी के साथ उसने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team sa vs ind Harleen Deol Sneh Rana