'जंग जीत गए...', हारिस रउफ की पत्नी की शर्मनाक करतूत, भारत की जीत के बाद किया विवादित पोस्ट
Published - 22 Sep 2025, 03:23 PM | Updated - 22 Sep 2025, 03:36 PM

Table of Contents
Haris Rauf : एशिया कप 2025 का सुपर-4 चरण भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से चर्चा में आ गया। मैदान पर मुकाबला क्रिकेट का था, लेकिन विवादों ने खेल की चमक को फीका कर दिया। भारतीय टीम ने इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफ़ाइनल की राह आसान कर ली।
हालांकि, मैच के बाद जितनी सुर्ख़ियां भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के शानदार खेल ने बटोरीं, उतनी ही पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) और उनकी पत्नी को अपनी हरकतों की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी।
Haris Rauf की पत्नी ने किया विवादित पोस्ट
मैच के बाद सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) से ज़्यादा उनकी पत्नी के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। भारत की जीत से निराश होकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कि, जिसमें उन्होंने लिखा – "खेल हार गए, जंग जीत ली।" इस पोस्ट को भारतीय क्रिकेट फैंस ने तुरंत ही शर्मनाक बताया। कई लोगों ने कहा कि क्रिकेट एक खेल है और इसे जंग का नाम देना खेल भावना के ख़िलाफ है।
भारतीय यूज़र्स ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। किसी ने लिखा कि अगर क्रिकेट में हार बर्दाश्त नहीं कर सकते तो खेलना ही क्यों? वहीं कई फैंस ने तंज कसते हुए कहा कि जब भारतीय बल्लेबाज़ रन बरसा रहे थे, तब असली जंग मैदान पर ही हार चुके थे।
मैदान पर Haris Rauf का अजीब सेलिब्रेशन
पाकिस्तानी टीम की ओर से गेंदबाज़ी का नेतृत्व कर रहे हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान करने की कोशिश की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन देकर 2 अहम विकेट झटके और पाकिस्तान के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ साबित हुए। लेकिन उनके प्रदर्शन पर पानी तब फिर गया जब भारत ने 7 गेंद शेष रहते आसानी से जीत दर्ज कर ली।
हारिस रऊफ (Haris Rauf) की असल चर्चा उनके सेलिब्रेशन को लेकर हुई। मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने ऐसा इशारा किया मानो कोई हवाई जहाज़ क्रैश हो रहा हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। फैंस का कहना है कि यह उनके अंदर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ भरे गुस्से का नतीजा था।
भारतीय फैंस ने लगाए 'कोहली-कोहली' के नारे
जब रऊफ (Haris Rauf) मैदान पर इस तरह का इशारा कर रहे थे, उसी दौरान स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा। दर्शक लगातार 'कोहली-कोहली' के नारे लगाने लगे। विराट कोहली का नाम सुनते ही हारिस रऊफ असहज नज़र आए और उन्होंने चुप्पी साध ली। यह पूरा नज़ारा कैमरों में कैद हुआ और देखते ही देखते वायरल हो गया।
आलोचना के घेरे में पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की हार के बाद खिलाड़ियों के आक्रामक रवैये और परिवार के विवादित बयानों ने टीम को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पहले साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन, फिर हारिस रऊफ (Haris Rauf) का प्लेन क्रैश इशारा और अब उनकी पत्नी का विवादित पोस्ट—इन सबने खेल भावना को पीछे छोड़ दिया।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी मीडिया ने अपने देश की जनता को यह झूठी जानकारी दी थी कि पाक आर्मी ने छह भारतीय लड़ाकू विमान क्रैश कर दिए हैं। जबकि भारतीय सेना एक भी नहीं कर पाई। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था। लेकिन अब हारिस रऊफ ने सुपर-4 में टीम इंडिया के खिलाफ मैच में 6-0 का इशारा कर भारतीय फैंस को उकसाने और ट्रोल करने की कोशिश की।
मगर अब वह अपनी हरकत की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं। अलबत्ता, हैरानी की बात ये है कि हारिस रऊफ की पत्नी मुज़ना मसूद मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर कर हर किसी को चौंका दिया है। दूसरी ओर, उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय बल्लेबाज़ों की दमदार बल्लेबाज़ी से पाकिस्तान पर बड़ी जीत
दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
पहली पारी में पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। उनकी तरफ से साहिबजादा फरहान ने सबसे अधिक 58 रन (45 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) जोड़े। इसके अलावा सैम अयूब (21), मोहम्मद नवाज़ (21) ने योगदान दिया जबकि सलमान अली आगा (17*) और फहीम अशरफ (20*) नाबाद लौटे। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके, वहीं हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया। अभिषेक ने केवल 39 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने 28 गेंदों में 47 रन जोड़े।
अंत में तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रन बनाकर भारत को 7 गेंद पहले जीत दिला दी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब भारत का अगला सुपर-4 मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगा।
This is haris rauf wife, how shameless and unprofessional are they pic.twitter.com/xcH3YnB1yJ
— Pushkar (@Musafirr_hu_yar) September 22, 2025
Haris Rauf never disappoints, specially with 6-0. pic.twitter.com/vsfKKt1SPZ
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 21, 2025
ये भी पढ़े : "उन्हें पता ही नहीं कुछ..." शाहीन अफरीदी पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, गेंदबाजों को भी लगाई लताड़