Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 में भारत आई थी. इस दौरान पाक टीम का प्रदर्शन उम्मीदों से खराब रहा. जिसकी वजह पाकिस्तान लौटते कप्तान बाबर आजम को तीनों पारूपों कार्यमुक्त कर दिया. जबकि शादाब खान समेत कई प्लेयर्स का करियर खतने में पड़ गया था. वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा एक्शन लिया है. जिसका शिकार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) हुए हैं.
पीसीबी ने Haris Rauf पर कसा शिकंजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को बड़ा झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हारिस रऊफ को सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ आला अधिकारी हारिस के रवैये से खफा हैं.
उन्हें लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेलने की सलहा दी गई. लेकिन, उन्होंने वर्कलॉड का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज खेलने से साफ इंनकार कर दिया था. यही वजह है कि बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए हारिस रऊफ (Haris Rauf) सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Haris Rauf's central contract terminated by the PCB. pic.twitter.com/EVNRyzpxnJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2024
PCB ने विदेशी लीग खेलने पर लगाई पाबंधी
वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले बोर्ड ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने पर शिंकजा कस दिया है कि वह 30 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पाकिस्तान की टीम नहीं चाहेंगी कि वह चोटिल हो जाए और टीम को भारी नुकसान उठाना पड़े. इससे पहले नसीम शाह एशिया कप में इंजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम को भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था.
कुछ ऐसा रहा है अब तक हारिस रऊफ का करियर
हारिस रऊफ (Haris Rauf) पाकिस्तान के लिए अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 37 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इकलौते टेस्ट में हारिस ने 1 विकेट लिया है. इसके अलावा वनडे की 37 पारियों में 26.40 की औसत से 69 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 62 मैचों में 90 विकेट चटाए हैं.
यह भी पढ़े: IND vs ENG: राजकोट में रोहित-जडेजा-सरफराज ने बजाया बैजबॉल का बाजा, तो फैंस ने जमकर की तारीफ