विश्व कप में Haris Rauf ने अपनी गेंदबाजी पर 500 से अधिक रन लुटा दिए तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
विश्व कप में Haris Rauf ने अपनी गेंदबाजी पर 500 से अधिक रन लुटा दिए तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Haris Rauf: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आई है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. नसीम शाह के बाहर होने जाने के बाद शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ अपना इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए. जिसके लिए यह दोनों गेंदबाज जाने जाते हैं. खासकर हारिस रऊफ (Haris Rauf) भारत में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने विश्व कप 2023 में साधारण गेंदबाजी करते हुए 500 से अधिक रन लुटा दिए. जिसके चलते सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

Haris Rauf ने विश्व कप में लुटाए 500 से अधिक रन

'मुझे घर जाना है', विश्व कप में हारिस रऊफ ने लुटाए 500 से ज्यादा रन, तो फैंस ने ली जमकर फिरकी, मीम्स की आई बाढ़
Haris Rauf

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपनी रफ्तार के कहर के लिए जाने जाते हैं. रऊफ लगातार 150 किलोमीट प्रतिघंटा से बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. लेकिन हारिस रऊफ विश्व कप में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उन्हें भारत में काफी मार पड़ी. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी बनें. जिन्होंने 500 से अधिन अपने ही खिलाफ बनवा लिए हैं. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है.

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला खेला. इस मैच में हारिस रऊफ (Haris Rauf) काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने इस टूर्नामेंट 2 बार 80 से ऊपर रन दिए.  उन्होंने 3 ओवरों में 32 से ऊपर रन खा लिए. उनकी खराब गेंदबाजी के बाद फैंस बुरी तरह से भड़क गए. फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जमकर भड़ास निकाली.

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे

यह भी पढ़ें: IND vs NED: सेमीफाइनल से पहले भारत का इम्तेहान, नीदरलैंड्स के आगे घुटने टेकेंगे मेजबान? जानिए मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...