"और भाई निकल गई हवा", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Haris Rauf ने 9 ओवर में लुटाए 97 रन, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली
"और भाई निकल गई हवा", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Haris Rauf ने 9 ओवर में लुटाए 97 रन, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार गेंदबाज कर उन्होंने क्रिकेट जगत में अपने नाम का लोहा मनवाया है। हारिस रऊफ ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के बूते पाकिस्तान को कई हारे हुए मुकाबले जिताए हैं।

लेकिन 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। इस मैच में उन्होंने जमकर रन लुटाए और महंगे गेंदबाज साबित हुए। उनकी (Haris Rauf) इस गेंदबाजी से फैंस काफी निराश हुए और उन्होंने हारिस रऊफ को खूब ट्रोल किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महंगे साबित हुए Haris Rauf

Haris Rauf

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप वार्म-अप मैच 2023 का दसवां मुकाबला खेला गया। इसमें पाकिस्तान टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) से हुआ। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

इस बीच टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने महंगी गेंदबाजी कर फैंस और टीम प्रबंधन को काफी निराश किया। कप्तान शादाब खान ने हारिस रऊफ को कुल नौ ओवरों में गेंदबाजी करने का मौका दिया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर जमकर रन लुटाए। 10.77 की इकानॉमी से गेंदबाज कर हारिस रऊफ ने 97 रन खर्च किए।

इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए सबसे महंगे गेंदबाजी साबित हुए। हारिस रऊफ की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऐसी गेंदबाजी देख पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने गेंदबाज को जमकर ट्रोल किया। दूसरी ओर, भारतीय फैंस भी हारिस रऊफ (Haris Rauf) के मजे लेते दिखे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Haris Rauf के फैंस ने लिए मजे