Haris Rauf: पाकिस्तान की टीम खराब बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 191 रनों पर ही ढेर हो गई. इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया. गेंदबाज भी बखूबी जानते थे कि अहमदाबाद की जैसी पिच पर इस स्कोर को डिफेंड करना आसान नहीं. वहीं भारतीय कप्तान ने पारी की शुरुआत करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की.
उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) का जमकर कुटापा चढ़ाया. उन्होंने इस बात गुस्सा श्रेयस अय्यर पर निकाला. उन्होंने इस दौरान ऐसी हरकत की जिसके देखकर भारत ही नहीं पाकिस्तान खुद भी शर्मिंदगी महसूस कर सकता है. उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Haris Rauf ने श्रेयस अय्यर पर निकाला गुस्सा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) घातक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार से और खतरनाक गेंदबाजी से लो स्कोर मैच को फंसाया है. लेकिन भारत के खिलाफ उनकी कोई प्लानिंग काम नहीं आई. रोहित शर्मा ने उनकी जमकर धुनाई की.
लेकिन दूसरे छोर पर नए नवेले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए. जिन्हें वह अपनी बाउंस से डराने की कोशिश कर रहे थे. मगर रोहित उनकी गेंदों पर लंबे-लबे छक्के लगा रहे थे. जिसके परेशान होकर उन्होंने अय्यर के साथ घटिया हरकत कर दी.
हुआ कुछ यूं था कि हारिस रउफ ने अय्यर को गेंद की. श्रेयस ने सीधा शॉट्स खेला. जिस हारिस रउफ ने फॉलो थ्रो करते हुए गुस्से में गेंद को अय्यर की ओर फेंक दिया. जबकि अय्यर क्रिज के अंदर ही खड़े थे. उनकी इस हरकत के बाद कॉमेंट्री कर कॉमेंटेटर ने उनकी हारिस की आलोचना करते हुए कहा कि वह रोहित की पिटाई का गुस्सा अय्यर पर निकाल रहे हैं.
बेखौफ बल्लेबाजी से रोहित ने पाक गेंदबाजों को उतारा भूत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया है. चाहें वह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हो या फिर हारिस रउफ. लेकिन भारत में रोहित शर्मा ने इन गेंदबाजों का बल्ले से ऐसा स्वागत किया है. जिसे वह अपने करियर में कभी नहीं भूल पाएंगे. रोहित ने इन गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी की.
शाहीन और हारिस रउफ के ओवर में जमकर चौके-छक्के लगाए. जहां मन चहा रहा वह उधर छक्के लगा रहे थे. यही कारण था कि हारिस क्रिज के अंदर होने बावजूद अय्यर को थ्रो से डराने की कोशिक की. क्योंकि वह रोहित को अपनी रफ्तार से तो डरा नहीं पा रहे थे.
यहां देखे वीडियो..
https://twitter.com/CricketSyndrome/status/1713189165305868368