पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) अपनी कातिलाना गेंदबाजी को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. इन धारदार गेंदबाजी पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि पल झपकते ही बल्लेबाज कि गिल्लियां उड़ा देते हैं. लेकिन इस बार हारिस विकेट लेने के लिए नहीं बल्कि बल्लेबाज को जख्मी करने के लिए चर्चा में बने हुए हैं.
बता दें कि राउफ ने नीदरलैंड के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की था. जिसमें में नीदरलैंड के स्टार बल्लेबाज बस डी लीडे को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था और आख के नीचे काफी गंभीर चोट लग गई थी. वहीं हारिस रउफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें चोट बल्लेबाज का हालचाल लेते हुए नजर आ रहे हैं.
Haris Rauf ने खेल भावना को रखा जिंदा
खेले के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हमेशा प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे पल आते हैं जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. जिन्हें भुलाए नहीं भुलाया जा सकता है. जी हा ऐसी ही कुछ टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ देखने को मिला था. जब रउफ (Haris Rauf) ने नीदरलैंड के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की था. जिसमें में नीदरलैंड के स्टार बल्लेबाज बस डी लीडे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.
जिसके बाद हारिस समेत तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ी उनका हालचाल ने भी पहुंचे थे. वहीं मैच के बाद भी दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ती देखने को मिली. राउफ ने डी लीडे को गले लगाया और फिर यह भी कहा कि आप मजबूत वापसी करेंगे. जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Sportsmanship on display, wonderful to see! 👍
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 30, 2022
Come back stronger, Bas de Leede 🤝#T20WorldCup https://t.co/t0Y5Vy7ez7
पाकिस्तान को नीदरलैंड को शिकस्त
इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 91 रन ही बना पाई. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 13.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर 95 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से नीदरलैंड की टीम की कम स्कोर पर ढेर हो गई. लीडे 16 गेंद पर छह रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. जबकि रउफ (Haris Rauf) ने 3 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट निकाला.