पाकिस्तान को जिताने के लिए नहीं, अपने इस मतलब के लिए एशिया कप 2023 खेल रहे हैं हारिस रऊफ, खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Haris Rauf , Asia Cup 2023, PAK vs BAN

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान ने यह मैच बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो उनके स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ रहे हैं. उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद हारिस रऊफ ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बारे में जानने के बाद फैंस भी हैरत में है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

Asia Cup 2023 के सुपर 4 में हारिस रऊफ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Haris Rauf Haris Rauf

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन पर ढेर हो गई. इस दौरान हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

हारिस रऊफ के इस बयान से मची सनसनी

 Haris Rauf , Asia Cup 2023, PAK vs BAN

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद हारिस रऊफ ने कहा,

"यहां बहुत गर्मी है, लेकिन मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है. मैं लाहौर के लिए पीएसएल खेलता हूं दर्शक हमेशा हमसे यहां प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. किसी भी खेल से पहले हम अच्छी गेंदबाजी की योजना बनाते हैं. हम खेल के चरण के आधार पर अलग-अलग योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं.

यहां हार्ड लेंथ खेलना मुश्किल था और योजना स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने की थी. आज यॉर्कर फेंकने की कोई जरूरत नहीं थी. मैं कड़ी मेहनत करता रहता हूं और मेरे पास अपने लिए ऊंचे लक्ष्य हैं, मैं इस एशिया कप (Asia Cup 2023)में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनना चाहता हूं, देखते हैं टूर्नामेंट कैसा रहता है."

हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

हारिस रऊफ के इस बयान से साफ हो गया है कि वह यहां पाकिस्तान को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जिताने के लिए नहीं बल्कि अपनी निजी उपलब्धि के लिए खेल रहे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हारिस रऊफ ने एशिया कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. रऊफ ने 20 ओवर फेंके और 93 रन दिए. इसके अलावा मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 टीम का ऐलान होते ही इन 3 भारतीयों ने संन्यास लेने का किया फैसला! अब देश के लिए नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Pakistan Cricket Team asia cup 2023 pak vs ban Haris Rauf