VIDEO: PCB से बगावत करना हारिस रऊफ को पड़ा भारी, पाक टीम से हुए बाहर तो गली क्रिकेट खेलने पर हुए मजबूर

Published - 04 Dec 2023, 11:18 AM

VIDEO: PCB से बगावत करना Haris Rauf  को पड़ा भारी, पाक टीम से हुए बाहर तो गली क्रिकेट खेलने पर हुए म...

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरा पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए शान मसूद के नेतृत्व में पाक टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. मगर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Harish Rauf) को इस दौरे पर शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने यह टेस्ट खेलने से साफ इंकार कर दिया था.

जिसका खुलासा खुद चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान किया. ऐसे में हारिस PCB से पंगा लेना भारी पड़ सकता है. मगर वह इन दिनों नेशनल क्रिकेट से दूर गली क्रिकेट का आनंद उठा रहे हैं. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Haris Rauf ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

Harish Rauf

हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गिनती दुनिया के घातक गेंदबाजों में होती है. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. मगर उनकी इस रफ्तार का जादू भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में देखने को नहीं मिला. रऊफ भारतीय सरजमीं पर अपना जादू नहीं दिखा सकें और काफी महंगे साबित हुए.

यही कारण है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खेलने की वजाए रेस्ट लेना ऊचित समझा. ताकि वह शरीरिक और मानसिक रुप से फिट हो सकें. हारिस इन दिनों क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.

हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक्स पर एक वीडियो खुद शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता हैं हारिस गांव में कच्ची पिच बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. उन्होंने गली क्रिकेट को खूब इंजॉय किया. उनके इस वीडियो काफी पसंद किया गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हो सकती है वापसी!

Haris Rauf

हारिस रऊफ (Haris Rauf) पहले ही अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वह अभी रैड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं. उन्हें टेस्ट प्रारुप में वापसी करने में कुछ और समय लग सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बाद अगले महीने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें उनकी वापसी हो सकती है. हालांकि उन्हें PCB से पंगा लेना तोड़ा भारी पड़ सकता है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उनका सिलेक्शन इस टी20 सीरीज में किया जाता है या नहीं.

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: सरफराज खान की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे रवाना

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team Haris Rauf
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.