हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाई शतकों की झड़ी, 1-2 नहीं ठोक डाले 5 शतक
Published - 11 Nov 2023, 11:22 AM

Table of Contents
Haris Rauf: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. इस पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो शायद कभी ना टूटे. उन्होंने इस सीजन में शतकों की ऐसी झड़ी लगाई है, जो कोई भी खिलाड़ी तोड़ना नहीं चाहेगा. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Haris Rauf ने ठोक डाले इतने शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Haris-Rauf-1-3.jpg)
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ(Haris Rauf) विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 500 से ज्यादा रन खर्च किए हैं. यह एक गेंदबाज का शर्मनाक रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस धुरंधर गेंदबाज ने 9 मैचों में 500 से ज्यादा रन देने का आंकड़ा पार कर लिया है. खास बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सिर्फ 5 ओवर ही गेंदबाजी की है. इन पांच ओवरों में उन्होंने 40 से ज्यादा रन दिए हैं. 40 रन देते ही ये शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नामजुड़ गए है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने विश्व कप में गेंद से 5 शतक लगाए हैं.
रऊफ सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले बने गेंदबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Haris-Rauf-.jpg)
इसके अलावा मालूम हो कि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के नाम है. उन्होंने ये उपलब्धि सिर्फ 8 मैचों में हासिल की. उन्होंने 8 मैचों में कुल 16 छक्के लगाए हैं. यह इस विश्व कप संस्करण में किसी भी गेंदबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि अब तक खेले गए मैचों में पाकिस्तान टीम के इस गेंदबाज ने 8 की इकोनॉमी से 14 विकेट लिए हैं.
शाहीन शाह अफरीदी दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज
हारिस रऊफ(Haris Rauf) के बाद पाकिस्तान के सबसे महंगे गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे हैं, जिन्होंने अब तक 9 मैचों में 400 से ज्यादा रन दिए हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में संघर्ष करती नजर आई है. इसके अलावा मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 25 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन का आंकड़ा छू लिया है. क्रीज पर बेन स्टोक्स और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खौफ खाया ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक तीनों फॉर्मेट से ले लिया संन्यास
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर