PAK vs ENG: 17 साल के बाद इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची हुई है। 1 दिसंबर को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आरंभ हो चुका है। लेकिन इस सीरीज के बीच ही मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) चोटिल होने के कारण सीरीज का पहला मैच पूरा नहीं खेल सके थे। जिसके बाद से फैंस उनकी चोट के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो आइए ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हारिस की हेल्थ अपडेट के बारे में जानते हैं.....
Haris Rauf हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम के हाथों शर्मनाक हार लगी है। मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के बदौलत मेजबान टीम को दिन में तारे दिखाए। जिसके चलते इंग्लैंड ने पाक को 74 से मात दी। हालांकि इस शिकस्त के अलावा भी बाबर आजम को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, टीम के स्टार एवं युवा खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पहले मैच पूरा नहीं खेल सके थे और बीच मैच ही बाहर हो गए। पहले मैच की दूसरी पारी के दौरान उनके शरीर के दाहिने हिस्से में इंजरी हो गई थी। इसके बाद अब हाल ही में ईएसपीएन के हवाले से आइए खबर के मुताबिक हारिस को इंग्लैंड के खिलग बाकी बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया गया है।
JUST IN: Haris Rauf, who made his Test debut in Rawalpindi, has been ruled out of the remaining matches against England due to a quad injury #PAKvENG pic.twitter.com/VKJfNmZpN6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 6, 2022
Haris Rauf ने रावलपिंडी में किया था टेस्ट डेब्यू
इसी के साथ बता दें कि हारिस (Haris Rauf) ने इस सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। उन्होंने पहली पारी के दौरान टीम के लिए ठीक-ठाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 13 ओवर डालते हुए एक विकेट हासिल की। अपने इस ओवर में उन्होंने एक मेडन ओवर फेंकने के साथ-साथ महज 78 रन ही खर्च किए। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू मैच की पहली पारी में 6 की इकानॉमी से गेंदबाजी की। हालांकि चोटिल होने के कारण वह (Haris Rauf) दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डाल सके।
ऐसा रहा पहला टेस्ट मैच
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जोकि रावलपिंडी की सपाट पिच पर बिल्कुल ही सही साबित हुआ। मैच की पहले पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए जांबाज तरीके से इंग्लिश के बल्लेबाजों ने 657 रन बनाए।
जवाब में मेजबान टीम ने करारा जवाब देते हुए 579 रन बनाए। दूसरी पारी 78 रनों से शुरू करते हुए इंग्लिश टीम 264 रनों तक पहुंची और पाकिस्तान को 343 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम की टीम 268 रनो पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम ने अपनी सारी विकेट गंवा दी। परिणामस्वरूप पाकिस्तान के हाथों 74 रन से हार लगी।