Haris Rauf: पाकिस्तान को दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए PCB की ओर से टीम का ऐलान कर दिया गया. लेकिन इस दल में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का नाम शामिल नहीं है.
टीम के अनाउंसमेंट के बाद जब पत्रकारों ने चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज से सवाल किया कि उनका नाम क्यों शामिल नहीं है तो उन्होंने बताया कि मैंने और चैयरमैन मोहम्मद हफीज ने हारिस को मनाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने खेलने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद हारिस रऊफ ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है.
Haris Rauf ने ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) भारत में खेले गए विश्व कप में काफी महंगे साबित हुए, उन्हें काफी मार पड़ी. जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. खराब प्रदर्शन से पूर्व पाक खिलाड़ियों ने उनकी टीवी चैनलो पर जमकर आलोचना की. यह बात हारिस रऊफ को काफी बुरी लगी. यही वजह कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज खेलने से इंकार कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
''कुछ दिन पहले विश्वकप में खराब प्रदर्शन के लिए मेरी जमकर आलोचना और ताने बाने दिए गए. अधिकांश विशेषज्ञ सोशल मीडिया पर चाहते थे कि मुझे 50 ओवरों की सफेद गेंद वाली टीम से बाहर कर दिया जाए. लेकिन अब अचानक वे चाहते हैं कि मैं बिना किसी शारीरिक और मानसिक तैयारी के टेस्ट क्रिकेट खेलूं. पाखंडी.''
"मैं लगातार 6 महीनों से क्रिकेट खेल रहा हूं" - हारिस रउफ
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अपनी सोशल मीडिया की पोस्ट से साफ जाहिर कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मानसिक और शारीरिक रुप से फिट नहीं है. वह लगातार 6 महीनों से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी शरीर पूरी तरह से थक चुका है. वह आगामी 5 मैचों की सीरीज के लिए फीट हो जाएंगे. हारिस रऊफ ने आगे कहा,
''टेस्ट क्रिकेट केवल प्रतिदिन 10 12 ओवर फेंकने के बारे में नहीं है, आपको एक दिन में 90 ओवर तक मैदान में रहना होता है और ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर के दौरान मौसम बेहद गर्म होता है. मेरा शरीर पिछले 6 महीनों से दौड़ रहा है और निश्चित रूप से वहाँ टूट गया.ध्यान रखें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद हमारी 5 मैचों की टी20 सीरीज आने वाली है.''