VIDEO: LIVE मैच में हारिस रउफ ने दिखाई दादागिरी, शादाब खान की गर्दन पर मारा मुक्का, रोते हुए पवेलियन लौटा पाक खिलाड़ी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Haris Rauf Fight: हारिस रउफ ने शादाब खान के साथ की हाथा-पाई, वायरल हुआ VIDEO

Haris Rauf Fight: पाकिस्तान प्रीमियर लीग का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है। इस लीग में अब तक एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखे जा चुके है। पिछले 2 मैचों से शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स विपक्षी टीम के सामने लगातार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही है।

इसी कड़ी में पाक टीम और लाहौर के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) है कि अपनी घटिया हरकतो से बाज आने का नाम नहीं ले रहे है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान के साथ अजीबो-गरीब हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए है। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो से लगा सकते है।

Haris Rauf ने की खेल को शर्मसार कर देने वाली हरकत

बीते सोमवार को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की टीम के खिलाड़ी और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपनी घटिया हरकते रोकने का नाम नहीं ले रहे है। वह लाईव मैच में शादाब खान के साथ कुछ ऐसा करते हुए कैमरे में कैद हुए जो क्रिकेट को शर्मसार और खेल भावनाओं को आहत कर देने वाला है।

दरअसल, दूसरी पारी के 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर शादाब खान आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे। उसी समय तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) उनके पास दौड़ कर आए और उन्हें जोर-जोरो से चिढ़ाने लगे। इसके बाद शादाब भी काफी गुस्से में नजर आए। उनके चेहरे से साफतौर पर देखा जा सकता है कि वह उनकी इस शर्मिंदा कर देनी वाली हरकत से  कितने ज्यादा परेशान हो गए थे। इन सब के बीच ही रऊफ (Haris Rauf) की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है।

Haris Rauf Fight: यहां देखें वीडियो -

Haris Rauf की शानदार गेंदबाजी

Our bowling line-up is quite strong Haris Rauf Pipa News | PiPa News

हारिस (Haris Rauf) लाहौर कलंदर्स की टीम के सबसे भरोसे मंद गेंदबाजो में से एक है। वह कप्तान शाहीन अफरीदी को जरूरत के हिसाब से विकेट निकाल कर देते है। वहीं जरूरत पड़ने पर अपनी धारंधार तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजी की खटिया खड़ी भी कर देते है। उन्होंने बीते सोमवार को टीम की जीत में अहम रोल अदा किया।

लाहौर ने इस्लामाबाद के सामने 201 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लाहौर की पूरी टीम महज 90 रनों पर ही ढे़र हो गई। इस मैच में हारिस ने कुल 2 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें 7.5 की इकॉनोमी रेट से 15 रन देकर वेन डर डूसेन का महत्वपूर्ण विकेट चटका।

यह भी पढ़े: पत्नी एयरपोर्ट पर पड़ी थी बेहोश, बेसहारा आंसू बहा रहा था पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भारतीय फोर्स ने इस तरह मदद कर जीता क्रिकेटर का दिल

shadab khan Haris Rauf Pakistan Super League 2023