VIDEO: लाइव मैच में हारिस रऊफ ने फिर खोया आपा, नीदरलैंड के बल्लेबाज से की जमकर गाली-गलौच, हैरत में पूरी सभी खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
haris rauf fight with Netherlands player paul van meekeren in pak vs ned video viral

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया है. 6 सितंबर को पाकिस्तान का मैच नीदरलैंड के साथ था. टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही नीदरलैंड को हराने में पाकिस्तान को थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वे मैच 81 रन से जीत गए. पाकिस्तान की जीत में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की बड़ी भूमिका रही. लेकिन मैच से रउफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है.

निचले क्रम के बल्लेबाज को दिखाया एग्रेशन

Haris Rauf Haris Rauf

हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गिनती मौजूदा दौर के तूफानी गेंदबाजों में होती है. उनका एग्रेशन हमेशा बल्लेबाजों के खिलाफ देखने को मिलता है. नीदरलैंड के खिलाफ भी उनका ये रुप दिखा. रऊफ मैच में नीदरलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज पॉल वैन मीकेरेन से भिड़ गए. ये मामला 39 वें ओवर में शुरु हुआ और हारिस ने ही शुरु किया. 41 वें ओवर की आखिरी गेंद पर मीकेरेन को आउट कर रऊफ ने ये लड़ाई जीत ली लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी आलोचना हो रही है.

हारिस रऊफ की हो रही आलोचना

Haris Rauf Haris Rauf

हारिस रऊफ (Haris Rauf) द्वारा नीदरलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज को आक्रामकता दिखाया जाना फैंस को अच्छा नहीं लगा है और सोशल मीडिया पर वे जमकर इस तेज गेंदबाज की आलोचना कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि रऊफ को अगर आक्रामकता दिखानी है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिखानी चाहिए न की किसी कमजोर टीम के टेलेंडर बल्लेबाज को.

हारिस रऊफ ने जीत में निभाई बड़ी भूमिका

Haris Rauf Haris Rauf

पाकिस्तान की जीत में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने बड़ी भूमिका निभाई. 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 9 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए. बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे. नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन पर सिमट गई और मैच 81 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की 1 दिन में अचानक बदल गई किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल की जगह खेलेंगे गब्बर

Pakistan Cricket Team Haris Rauf Netherlands Cricket Team PAK vs NED ODI World Cup 2023