VIDEO: हारिस रउफ की भयंकर लड़ाई, अमेरिका की सड़क पर फैन से हुई हाथा-पाई, पत्नी को करवाना पड़ा बीच-बचाव

Published - 18 Jun 2024, 09:47 AM

VIDEO: Haris Rauf की भयंकर लड़ाई, अमेरिका की सड़क पर फैन से हुई हाथा-पाई, पत्नी को करवाना पड़ा शांत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) का अमेरिका में पाकिस्तानी फैन के साथ झगड़ा हो गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचाए हुए हैं। पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते सुपर-8 में पहुँचने से पहले ही बाहर हो चुकी है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के सभी खिलाड़ी अब अलग-अलग जगह छुट्टी मना रहे हैं। इस बीच हारिस रउफ का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें उनकी फैन के साथ झड़प हुई।

Haris Rauf का फैन के साथ झगड़ा

  • आज यानि 18 जून को एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि हारिस रउफ (Haris Rauf) अपनी पत्नी के साथ होटल के बाहर खड़े हैं।
  • इतने में कुछ फ़ैस आते हैं और गेंदबाज को कुछ कहने लगते हैं। जिस पर पलटकर हारिस जवाब देते हैं। इसके बाद मामला संगीन रूप ले लेता है। कहा सुनी चीख चिल्लाहट में बदल जाती है।
  • खिलाड़ी अपने फैन पर हमला करने की मंशा से भागता है। इस दौरान उनकी पत्नी रोकने की कोशिश करती है, लेकिन रउफ गुस्से में उनका हाथ छटक कर फैन की तरफ बढ़ते हैं।

पत्नी को करवाना पड़ा शांत

  • जब हारिस रउफ फैन को मारने के लिए आगे बढ़ते हैं तो एक शख्स उन्हें रोक लेता है।
  • जिस पर पाकिस्तानी गेंदबाज हमला करने जा रहा होता है उस शख्स ने चश्मा लगाया होता है।
  • खिलाड़ी के गुस्सा करने के बाद भी वो शख्स चुप नहीं होता है। हालांकि घटना स्थल पर मौजूद बाकी लोग हारिस को पकड़ कर लेते हैं। इतने में उनकी पत्नी भी आकर पकड़ लेती है।
  • आपस में दोनों के बीच जमकर कहा सुनी होती है, हारिस संभवतः अपशब्दों का प्रयोग कर रहे होते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी मुंह पर हाथ रख देती है।
  • आप इस पूरी घटना का वीडियो नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो -

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का बुरा हाल

  • गौरतलब है कि हारिस रउफ (Haris Rauf) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए।
  • लेकिन उनकी टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई। अमेरिका और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान को ऐसा झटका लगा कि उससे उभर ही नहीं पाए।
  • आयरलैंड और कनाडा को पाकिस्तान ने मात जरूर दी लेकिन इसके बावजूद वो सिर्फ 4 अंकों तक ही पहुंच पाई।
  • दूसरी ओर अमेरिका बारिश से मिले 1 अंक के इजाफे के चलते 5 पॉइंट्स के साथ सुपर-8 में पहुंची।

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: सुपर-8 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव इस वजह से अचानक हुए बाहर

Tagged:

T20 World Cup 2024 Haris Rauf Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.