पाकिस्तानी खिलाड़ी ने LIVE मैच गेंदबाजी करते हुए खा लिया कीड़ा, वसीम अकरम ने सरेआम मजाक उड़ाते हुए पूछा "कैसा था स्वाद"
Published - 30 Sep 2022, 12:55 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) इस वक्त काफी ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वें टीम के लिए बेहद ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। रऊफ इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। सीरीज का पांचवां मैच बुधवार यानी 28 सितंबर को खेला गया। इस मैच के दौरान हारिस ने एक कीड़ा खा लिया था, जिसका खुलासा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने किया।
Haris Rauf के प्रदर्शन की वसीम अकरम ने की तारीफ
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां मुकाबला खेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज हारिस रऊफ और वसीम अकरम के बीच एक इंटरव्यू हुआ। इस इंटरव्यू के दौरान अकरम ने हारिस (Haris Rauf) के खेल प्रदर्शन की तारीफ कर कहा,
“हारिस की विकेट लेने की क्षमता मुझे प्रभावित करती है और वह उन दबाव के क्षणों का आनंद लेता है। मुझे लगता है कि उसकी सफलता का रहस्य है। कराची में, उसने गेंदबाजी की एक यॉर्कर ने सिर्फ 5 रन दिए और दो विकेट चटकाए। हम सभी को हारिस पर गर्व है और मुझे लगता है कि वह टी 20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है।”
Haris Rauf के लिए वसीम अकरम ने दिया मजाकिया बयान
वसीम ने इंटरव्यू में आगे बात कर हारिस पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा कि। उन्होंने मैच के दौरान कीड़ा खाया है, उसका स्वाद कैसा था! पूर्व कप्तान ने कहा,
“एक सवाल क्रिकेट से थोड़ा-सा हट कर है। अभी आखिरी में आप ने एक मौत (कीड़ा) खाया है। भवरा … और क्या कहते हैं? परवाना और। कैसा था स्वाद? आपने गलती से एक कीड़ा खा लिया। शायद वो ततैया था। स्वाद कैसा था?”
गौरतलब हारिस ने मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए दो विकेट हासिल की। इन आंकड़ों के साथ वह मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल की थी। इसके अलावा पूरी सीरीज वह अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मुकाबलों में अब तक 8 विकेट ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम सात मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 के साथ आगे है।
Tagged:
Pakistan Cricket Team Wasim Akram PAK vs ENGऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर