अभिषेक शर्मा से जा भिड़े हारिस रऊफ, बीच मैच हुई तीखी बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो
Published - 21 Sep 2025, 11:25 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:26 PM

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में सुपर-4 का रोमांचक मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। लेकिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टीम इंडिया के तेजी से रन बनाए। लेकिन मैदान के दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ के बीच में बहसबाजी भी हो गई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Abhishek Sharma और हारिस रऊफ के बीच हुई बहसबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में शानदार मैच जारी है। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर काफी बहसबाजी हो गई। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गिल ने जड़ा रऊफ को चौका, Abhishek Sharma से हुई झड़प
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 172 का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। इस दौरान 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रऊफ को शुभमन गिल ने चौका जड़ दिया।
शुभमन गिल द्वारा चौका लगाए जाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच अपशब्द बोले गए। अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया। बताते चलें, दूसरी पारी की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच माहौल में गर्मा-गर्मी महसूस की गई।
मैच के दौरान पहले शाहीन अफरीदी और शुभमन गिल के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली। फिर उप-कप्तान गिल और रऊफ के बीच कुछ बहस हुई। जिसके बाद ही अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच काफी तीखी तकरार देखने को मिली।
हारिस रऊफ ने कप्तान सूर्या का किया 0 पर आउट
हारिस रऊफ ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की जीरो पर आउट किया। वहीं, शुभमन गिल 47 रनों पर पवेलियन लौट गए है। पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम को 172 का लक्ष्य दिया है।
Abhishek Sharma to Haris Qasai -
— Kanishk (@jeene2yarr) September 21, 2025
Udhar jaake maa chudwa apni 😭😭 pic.twitter.com/iXKUo25bQD
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर