अभिषेक शर्मा से जा भिड़े हारिस रऊफ, बीच मैच हुई तीखी बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो

Published - 21 Sep 2025, 11:25 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:26 PM

Haris Rauf clashed with Abhishek Sharma, heated argument broke out during match, video went viral

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में सुपर-4 का रोमांचक मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। लेकिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टीम इंडिया के तेजी से रन बनाए। लेकिन मैदान के दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ के बीच में बहसबाजी भी हो गई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले ही ओवर में ही Abhishek Sharma ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

Abhishek Sharma और हारिस रऊफ के बीच हुई बहसबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में शानदार मैच जारी है। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर काफी बहसबाजी हो गई। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गिल ने जड़ा रऊफ को चौका, Abhishek Sharma से हुई झड़प

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 172 का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। इस दौरान 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रऊफ को शुभमन गिल ने चौका जड़ दिया।

शुभमन गिल द्वारा चौका लगाए जाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच अपशब्द बोले गए। अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया। बताते चलें, दूसरी पारी की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच माहौल में गर्मा-गर्मी महसूस की गई।

मैच के दौरान पहले शाहीन अफरीदी और शुभमन गिल के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली। फिर उप-कप्तान गिल और रऊफ के बीच कुछ बहस हुई। जिसके बाद ही अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच काफी तीखी तकरार देखने को मिली।

हारिस रऊफ ने कप्तान सूर्या का किया 0 पर आउट

हारिस रऊफ ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की जीरो पर आउट किया। वहीं, शुभमन गिल 47 रनों पर पवेलियन लौट गए है। पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम को 172 का लक्ष्य दिया है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में खेल रहे ये है वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने आजतक नहीं पी दारू, शराब-सिगरेट से भागते कोसों दूर

Tagged:

team india IND vs PAK abhishek sharma bcci asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर