एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों से कुटाई के बाद, हारिस रउफ ने बदल दिया बॉलिंग एक्शन, VIDEO हुआ वायरल

Published - 21 Sep 2023, 11:56 AM

एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों से कुटाई के बाद, Haris Rauf ने बदल दिया बॉलिंग एक्शन, VIDEO हुआ वायरल

Haris Rauf: भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता। इस महादीपिया टूर्नामेंट में भारत की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को छोड़कर भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया । हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में भी भारत के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की । इस मैच में ग्रुप स्टेज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हारिस राउफ की जमकर धुनाई की. ग्रुप स्टेज में कहर बरपाने वाले हारिस बुरी पिटाई खाते दिखाई देते।

भारत के खिलाफ Haris Rauf की हुई थी पिटाई

Haris Rauf
Haris Rauf

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में हारिस रऊफ (Haris Rauf )ने 5 ओवर फेंके. इसमें उन्होंने 27 रन दिए. इसके बाद वह चोटिल हो गए और रिजर्व डे पर गेंदबाजी नहीं कर सके । इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा. भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया । इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उबर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नेशनल एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास किया। इसी बीच खिलाड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है ।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

यहां देखें वीडियो -

गेंदबाजी एक्शन में हुआ बदलाव

Haris Rauf
Haris Rauf

वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ की गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की गन मशीन के बॉलिंग एक्शन में बदलाव दिख रहा है। इस बात का अंदाजा आप हारिस का एक पुराना वीडियो देखकर लगा सकते हैं।

गौरतलब है कि हारिस को एशिया कप 2023 में चोट का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण वे भारत के खिलाफ सिर्फ 5 ओवर डालकर मैच से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब चोट के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने एक्शन में बदलाव कर दिया है। पहले हारिस अपने रन अप में दोनों हाथों से गेंद को पकड़कर भागा करते थे लेकिन ताजा वीडियो में वे दोनों हाथों को एक दूसरे से दूर रख कर भाग रहे हैं। इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो -

एशिया कप 2023 में Haris Rauf का प्रदर्शन

Haris Rauf
Haris Rauf

पाकिस्तान के हारिस रऊफ की गेंदबाजी की ताकत उनकी गति और स्विंग है। वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और उनकी गेंदें बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं । रऊफ ने अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई है और उम्मीद है कि वह भविष्य में भी पाकिस्तान के लिए एक प्रमुख गेंदबाज बने रहेंगे। एशिया कप 2023 में खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट लिए, जिसमें एक बार 4 विकेट हॉल भी शामिल है।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Tagged:

team india Haris Rauf asia cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.