हारिस रऊफ और साहिबजादा पर लगेगा बैन, इस जाहिल हरकत की वजह से हुई दोनों की कंप्लेंट

Published - 25 Sep 2025, 11:10 AM | Updated - 25 Sep 2025, 11:35 PM

Haris Rauf

Haris Rauf: एशिया कप 2025 अपने रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इस बीच मैदान पर बने विवाद सुर्खियां बटोर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, माहौल अपने आप ही गरमा जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

21 सितंबर को दुबई में खेले गए सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान ने ऐसी I घटिया हरकतें कर दीं जिसको लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों की शिकायत आईसीसी में दर्ज कराई है और अब सुनवाई में इन पर बैन लगने की पूरी संभावना बन गई है।

बीसीसीआई ने आईसीसी को भेजी आधिकारिक शिकायत

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मैच में रऊफ और फरहान की अजीबोगरीब हरकतें पूरे मैच पर हावी रहीं। भारतीय फैंस द्वारा "कोहली-कोहली" के नारे लगाए जाने पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 6 राफेल विमान गिराए जाने के मामले से जोड़ा गया। इसे भारतीय सेना और पिछले सैन्य अभियानों का मजाक उड़ाने से भी भारतीयों ने रिलेट किया

वहीं, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपमानजनक शब्द कहने की भी शिकायत दर्ज हुई है। सिर्फ हारिस रऊफ (Haris Rauf) ही नहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद "गन फायरिंग" स्टाइल में सेलिब्रेशन किया।

बल्ले को मशीनगन की तरह चलाने वाले उनके इस जश्न को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। बीसीसीआई ने बुधवार को आईसीसी को ईमेल के जरिए इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अब मामला आईसीसी एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के पास है, जिनके सामने दोनों को अपना पक्ष रखना होगा। अगर इस मामले में दोनों को आईसीसी दोषी करार पाती है तो कम से कम दोनों पर 2 महीने का बैन लगाया जा सकता है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सफाई और बढ़ा विवाद

मैच के बाद साहिबजादा फरहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि वह आम तौर पर जश्न नहीं मनाते, लेकिन उस वक्त अचानक दिमाग में यह आइडिया आया। उन्होंने साफ कहा कि उनको इससे फर्क पड़ता है या नहीं, उन्हें कोई परवाह नहीं कि लोग इसे किस तरह से लेते हैं। वहीं, हारिस रऊफ (Haris Rauf) की हरकत पर पाकिस्तानी मीडिया ने इसे "सिर्फ मजाक" करार दिया, लेकिन भारतीय बोर्ड ने इसे गंभीरता से लिया है।

इस मामले में एक और मोड़ तब आया जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नक़वी ने सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक स्लो-मोशन वीडियो शेयर कर हारिस रऊफ (Haris Rauf) के इशारे को सही ठहराने की कोशिश की। वीडियो में रोनाल्डो भी हाथों से वैसा ही प्लेन उड़ाने का इशारा करते नजर आए। हालांकि फुटबॉल के संदर्भ में यह गोल का जश्न था। नक़वी की इस पोस्ट से विवाद और ज्यादा गहराया।

पीसीबी ने सूर्या के बयान पर की शिकायत

बीसीसीआई की शिकायत के जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पलटवार किया। पीसीबी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, सूर्या ने 14 सितंबर को हुए मैच के बाद अपने बयान में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी थी और जीत को ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित किया था। पीसीबी का आरोप है कि यह बयान राजनीतिक था और आईसीसी की आचार संहिता के खिलाफ है।

हालांकि, नियमों के अनुसार किसी भी शिकायत को सात दिनों के भीतर दर्ज कराना जरूरी होता है। सूर्या का बयान 14 सितंबर को आया था, जबकि पीसीबी ने इसे सात दिन बाद ही दर्ज कराया। ऐसे में आईसीसी के पास यह शिकायत खारिज करने का आधार मौजूद है। यही कारण है कि क्रिकेट पंडित मानते हैं कि यह कदम महज बीसीसीआई पर दबाव बनाने की कोशिश है।

आईसीसी की सुनवाई में तय होगा Haris Rauf और साहिबजादा फरहान का भविष्य

अब पूरी स्थिति आईसीसी की सुनवाई पर निर्भर करती है। अगर हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान अपने बचाव में ठोस तर्क नहीं दे पाते, तो उन पर आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई हो सकती है। इसमें जुर्माना, चेतावनी या फिर कुछ मैचों का बैन भी शामिल है। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पीसीबी की शिकायत का असर दिखना मुश्किल माना जा रहा है।

एशिया कप 2025 का यह विवाद खेल से ज्यादा खिलाड़ियों की हरकतों और बयानों पर केंद्रित हो गया है। पाकिस्तान टीम अपने खेल से ज्यादा मैदान के अंदर और बाहर किए जा रहे ड्रामों की वजह से सुर्खियों में है। अब सबकी नजर आईसीसी पर है कि वह इस मामले में कितना कड़ा फैसला लेती है और भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़े : "आज ऐसा नहीं हुआ..." फाइनल में जगह बनाने के बाद भी खुश नहीं सूर्या, शिवम दुबे को नंबर-3 पर भेजने की वजह बताई

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan Haris Rauf cricket news Asia Cup 2025 Sahibzada Farhan