Hardik Pandya: इस शख्स के साथ दिखीं हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा, इंस्टा पर शेयर की तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार
Published - 06 May 2025, 06:37 PM

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या इस वक्त अपनी टीम को उनका छठा खिताब जिताने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। हार्दिक न सिर्फ बल्ले से अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते उनकी टीम अंक तालिका में इस समय तीसरे स्थान पर बनी हुई है। मगर वहीं, दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक जमकर मौज कर रही हैं। एक तरफ हार्दिक (Hardik Pandya) आईपीएल में बिजी हैं तो दूसरी तरफ एक्स वाइफ नताशा उनके बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
बेटे के साथ बिताया समय

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक मूल रूप से सर्बिया से हैं लेकिन अपने काम के सिलसिले में वह भारत में ही रहती हैं। नताशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं तो अपने फैंस के लिए आए दिन तस्वीरों और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी दौरान एक्ट्रेश नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ ही नताशा ने एक प्यारा कैप्शन भी शेयर किया है। फैंस को नताशा की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है।
मैच से पहले शेयर की तस्वीर
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बेटे अगस्त्या मुंबई इंडियंस के मुकाबले से पहले अपनी मां नताशा के साथ नजर आए हैं। जिसकी तस्वीर को खुद नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस दौरान नताशा ने कैप्शन में लिखा कि माई डे (मेरा दिन)। उस फोटो में वह मां के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लीग मैचों में काफी बिजी चल रहे हैं जिसके चलते अगस्त्या का अपनी मां के पास हैं और वहीं उनका पूरा ध्यान रख रही हैं। बता दें कि नताशा ने यह स्टोरी इंस्टाग्राम पर 5 मई को पोस्ट की थी जबकि 6 मई मंगलवार को मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस से सामना करना है।
ये भी पढ़ें- KKR vs CSK: अजिंक्य रहाणे लगाएंगे रनों का अंबार, या नूर अहमद की फिरकी का बनेंगे शिकार, देखें 3 टॉप क्लास बैटल रिकॉर्ड
Tagged:
hardik pandya IPL 2025 Natasha Stankovic