उमरान मलिक के बाद इस खिलाड़ी की अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चमकेगी किस्मत, 1066 दिन बाद मिलेगा डेब्यू का मौका!

Published - 02 Jan 2023, 10:45 AM

उमरान मलिक के बाद इस खिलाड़ी की अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चमकेगी किस्मत, 1066 दिन बाद मिलेगा...

वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को अब टीम इंडिया की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रख चुके इस खिलाड़ी ने अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

गिल पिछले काफी समय से T20I में डेब्यू करने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनका इस इंतजार का अब शायद अंत होने वाला है। क्योंकि उन्हें हार्दिक अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज में जगह तो मिली है। तो उम्मीद है हार्दिक उन्हें इस फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका दे।

Shubman Gill को हार्दिक दे सकते हैं T20I में डेब्यू करने का मौका?

Shubman Gill

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब शुभमन गिल (Shubman Gill) हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा बने हैं। पिछले साल खेले गए आईपीएल में वह हार्दिक की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हार्दिक ने उन्हें पूरे सीजन बल्लेबाजी करने का मौका दिया, जिसका युवा बल्लेबाज ने बखूबी फायदा उठाया।

उन्होंने 16 मुकाबलों में कुल मिलाकर 483 रन ठोके। शुभमन की काबिलियत से हार्दिक अच्छी तरह से परिचित हैं और वे जानते हैं कि अगर गिल को ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा तो वह जमकर रन बटोर सकते हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ शुभमन के खेलने की संभावनाएं काफी अधिक है।

Shubman Gill के लिए आसान नहीं होगा प्लेइंग-XI में जगह पाना

Shubman Gill

टीम इंडिया के इस उभरते हुए सितारे के लिए श्रीलंका के खिलाफ जगह बनाना बिल्कुल आसान नहीं होगा। इसमें कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग में शामिल करने के लिए हार्दिक के पास और भी विकल्प हैं।

दरअसल, विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड भी इस सीरीज का हिस्सा हैं और ये दोनों ही बल्लेबाज इस समय धाकड़ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में शुभमन का अंतिम ग्यारह में जगह हासिल कर पाना काफी मुश्किल होगा। वहीं, इनमें से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनना हार्दिक के लिए भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

क्या कहते हैं Shubman Gill के आंकड़े?

Shubman Gill

वहीं, अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) के एकदिवसीय और टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के 23 साल के इस खिलाड़ी ने बीते समय में अपने प्रदर्शन से अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट और 15 वनडे ,आओच खेले हैं। उन्होंने 32 के औसत से टेस्ट में 736 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 57.25 की शानदार औसत से उनके बल्ले से 687 रन निकले हैं। वहीं, गिल ने दो शतक और 8 अर्धशतक भी जमाए हैं।

ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक उन्हें 1066 दिन बाद टी20 डेब्यू करने का मौका देंगे या नहीं। इसी के साथ बता दें कि शुभमन अंडर-19 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेल चुके हैं। उन्होंने 6 मैचों में 124 के जबरदस्त औसत से 372 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपने प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया।

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india hardik pandya
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर