IPL 2021: हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, सुनकर आप भी हो जायेंगे खुश

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20 World Cup में हार्दिक पांड्या शामिल होंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया दिलचस्प जवाब

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल के समाप्त होने के ठीक बाद यूएई में ही टी20 विश्वकप का आयोजन भी होने जा रहा है. जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जाएगा. लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम प्रबंधन हार्दिक की फिटनेस को लेकर चिंता में है. हार्दिक अपनी फिटनेस के कारण पिछले काफी समय से ढंग से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है. अब ऐसे में उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

जल्द ही गेंदबाजी में वापसी करूँगा: हार्दिक पंड्या

hardik pandya- ipl 2021

हार्दिक ने इस आईपीएल में अभी तक मुंबई के तरफ से खेलते हुए एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की है. लेकिन शनिवार को हार्दिक ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हार्दिक ने पूर्व क्रिकेटर और ब्रॉडकास्टर दीप दासगुप्ता को उनकी गेंदबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,

वह अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जल्द ही गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाएंगे . हालांकि, उन्होंने पुष्टि नहीं की कि वह आईपीएल 2021 के शेष सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करेंगे या नहीं

हार्दिक पांड्या जो हाल के दिनों में पीठ की चोटों की एक श्रृंखला से उबर चुके हैं, उन्होंने आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए एक भी ओवर नहीं फेंका है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला में आखिरी बार गेंदबाजी की थी.

हार्दिक पर गेंदबाजी का दवाब नहीं डालना चाहती है मुंबई

publive-image

टी-20 विश्व कप के लिए हुए सिलेक्शन के समय मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था, हार्दिक पंड्या अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डालने के लिए तैयार है और वो जल्द ही ऐसा करते हुए दिखेंगे. लेकिन मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने के अनुसार मुंबई इंडियंस उन पर गेंदबाजी का दवाब नहीं डालना चाहती है, इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है. इससे उनकी बल्लेबाजी भी प्रभावित हो सकती है. जोकि टीम नहीं चाहती है.

बल्लेबाजी में रन बनाना मुझे आत्मविश्वास देगा

publive-image

हार्दिक की ताजा फॉर्म मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम दोनों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. हालाँकि पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर मैच जीताऊ 40 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अपने फॉर्म में आने का संकेत दिया है. अपनी इस पारी के बाद हार्दिक ने कहा,

रन बनाना महत्वपूर्ण हैं और खासकर जब आपकी टीम जीतती है. वे रन मेरे व्यक्तिगत आत्मविश्वास के लिए भी महत्वपूर्ण थे लेकिन टीम के लिए स्कोर करना ज्यादा महत्वपूर्ण था.

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस महेला जयवर्धने चेतन शर्मा दीप दासगुप्ता