VIDEO: उमरान मलिक के कैच टपकाने पर आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या, गुस्सा देखकर रोहित शर्मा के भी उड़े होश
Published - 10 Jan 2023, 02:14 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:50 AM

Umran Malik: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला आज यानी 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि बेअसर साबित हुआ.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए. जिसमें विराट कोहली के शतक, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक ने अहम भूमिका निभाई. वहीं इसके बाद गेंदबाज़ी में भी भारत ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन फील्डिंग में थोड़ी सुस्त नज़र आई.
जिसके सबसे बड़े उदाहरण बने तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik). जिन्होंनें बाउंड्री पर कैच तो छोड़ा ही और गेंद को बाउंड्री तक जाने से भी नहीं रोक पाए. इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर अब सुर्ख़ियों में है.
Umran Malik ने बाउंड्री पर की खराब फील्डिंग
दरअसल, श्रीलंकाई पारी का 11वां ओवर भारत की तरफ से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या डाल रहे थे. जिनके ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद चरित असालंका ने पुल किया और गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ भेज दिया. जहां उमरान मलिक तैनात थे. गेंद थोड़ी देर तक हवा में थी. बाउंड्री पर खड़े उमरान मलिक (Umran Malik) के पास कैच लपकने का एक मौका भी ज़रूर था. उन्होंने कैच पकड़ने की पूरी कोशिश की.
लेकिन गेंद उनसे थोड़ी सी आगे रही. जिसकी वजह से वह कैच नहीं पकड़ पाए. गौरतलब है कि कैच पकड़ने के चक्कर में वह गेंद को बाउंड्री तक जाने से भी नहीं रोक पाए. जिसके चलते गेंद बाउंड्री रोप पर जा लगी और श्रीलंका को पूरे 4 रन देकर गई. उमरान की इस फील्डिंग से गेंदबाज़ हार्दिक काफी नाखुश नज़र आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1612798944517685253?s=20&t=3ikIksWsc-Xd1vu1PfzzTA
कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भारत को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई. सिराज ने अपने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज़ अविष्का फर्नांडो को चलता किया था. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में ही कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
सिराज से प्रभावित होकर अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलने वाले गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) ने भी चरित असालंका को चलता किया. खबर लिखने तक श्रीलंका ने 21 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए हैं. पाथुम निसांका (51) और धनंजय डी सिल्वा (28) श्रीलंका के लिए पिच पर डटे हुए हैं.
Tagged:
indian cricket team Rohit Sharma hardik pandya IND vs SL Umran malik IND vs SL 2023 IND vs SL 1st ODI 2023