Hardik Panyda ने जीत के बाद आशीष नेहरा को लेकर दिया बयान, प्लेऑफ़ की रणनीति को लेकर भी किया खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya Post CSK vs GT IPL 2022 Match No 62

CSK vs GT: हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Panyda) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का विजय रथ एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। रविवार यानी 15 मई को मौजूदा सीजन के आखिरी डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया था।

लेकिन उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी। जीत के लिए गुजरात को 134 रन चाहिए थे. जिसके जवाब में उतरी टाइटन्स ने इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के नतीजे के बाद विजेता कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Panyda) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Gujarat Titans ने जीत के साथ पक्की की टॉप-2 में जगह

Image

हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Panyda) के गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले को सही साबित करने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि इस मैच में विकेट ज्यादा नहीं गिरे लेकिन बल्लेबाज रनों के लिए आखिरी गेंद तक तरसते रहे। सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्हें 49 गेंदे लग गई। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए, उनके अलावा राशिद खान, अलजारी जोसेफ और साई किशोर को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई, उनका साथ निभाने के लिए शुभमन गिल, मैथ्यू वेड और डेविड मिलर ने भी अहम योगदान दिया। मसलन टाइटंस ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की।

CSK vs GT मैच में जीत के बाद Hardik Panyda का बयान

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम है, चेन्नई को मात देकर अब इस टीम ने टॉप-2 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Panyda) ने कहा,

आपको मैच जल्दी खत्म करने के लिए अतिरिक्त अंक नहीं मिलते हैं, इसलिए जीतना महत्वपूर्ण है। मैंने जिम्मेदारी का आनंद लिया है और इससे मुझे मदद मिली है। अतीत में जो किया है उसे करने से मदद मिली है। आशीष नेहरा और मेरी मानसिकता एक जैसी है। हम देखेंगे कि क्या किसी खिलाड़ी को आराम की जरूरत है अन्यथा हमें लय बनाए रखने की जरूरत है। कोर ग्रुप को बरकरार रखने की जरूरत है। अगर तेज गेंदबाजों को आराम की जरूरत है तो हम रोटेट करेंगे नहीं तो यह वही रहेगा।

IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news IPL 2022 latest News CSK vs GT CSK vs GT ipl 2022 CSK vs GT Latest Update CSK vs GT Latest News