हार्दिक पंड्या की टीम ने टी20 में मचाया कोहराम, 20 ओवर में बना डाले 349 रन, एक पारी में उड़ाई 37 छक्के, 18 चौके
Published - 06 Oct 2025, 01:10 PM | Updated - 06 Oct 2025, 01:34 PM

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कितने खतरनाक ऑलराउंडर है यह हम सभी को पता है। हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम के लिए खेलते हैं। अब उनकी बड़ौदा की टीम ने एक टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा दिया है और चौके छक्कों की बारिश कर दी है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम बड़ौदा ने किसी टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाया है और उसमें किसका योगदान रहा है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Hardik Pandya की टीम ने इस टूर्नामेंट में मचाया कोहराम
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिक्किम की टीम के खिलाफ T20 क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया है। इस टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या खेल रहे थे।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम के लिए इस मुकाबले में नंबर तीन के बल्लेबाज भानु पूनिया ने सिर्फ 51 गेंद में पांच चौके और 15 छक्कों की बदौलत 134 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इस मुकाबले में कुणाल पांड्या की बल्लेबाजी तो नहीं आ सकी. लेकिन इसके बावजूद बड़ौदा की टीम ने 349 रन 20 ओवर के मुकाबले में बना डाले। बता दें कि ये घरेलू टी20 में किसी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।

20 ओवर के मैच में जड़े 349 रन
दरअसल,हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 5 दिसंबर 2024 को खेला गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला बड़ौदा और सिक्किम की टीम के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। बड़ौदा की ओर से भानु पूनिया ने 51 गेंद में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें 15 छक्के और पांच चौके शामिल रहे।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 16 गेंद में 43, शिवालिक शर्मा ने 17 गेंद में 55, विष्णु सोलंकी ने 16 गेंद में 50 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत बड़ौदा की टीम इस विशाल स्कोर तक पहुंच सकी थी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6.... एन जगदीशन के बल्ले ने मचाया कोहराम, छक्के-चौकों की बौछार कर ठोके 277 रन
बड़ोदा के खिलाफ सिक्किम की करारी हार
इस मुकाबले की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या की टीम बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 349 रन बनाए। इतना स्कोर बनने के बाद बेहद मुश्किल था कि सिक्किम की टीम इस लक्ष्य तक पहुंच सके,और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। सिक्किम की टीम 86 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और टीम को इस मुकाबले में 265 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।
बड़ौदा की टीम की ओर से क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में दो मेडेन ओवर फेंकते हुए 8 रन देकर एक सफलता हासिल की। तो वहीं निनाद राथवा, महेश पिथिया को दो-दो सफलता मिली। बड़े लक्ष्य के दबाव के सामने सिक्किम की पूरी टीम पूरी तरह से बिखर गई और 100 रन भी नहीं बना सकी।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी भारत की 16 सदस्यीय 'C' टीम, इन 10 बूढ़े खिलाड़ियों को मौका