4,4,4,4,4,4…, टी20 वर्ल्ड कप से पहले गरजा हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट का बल्ला, इतनी गेंदों में ठोके 72 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya , Shivam Dube , team india , ranji trophy 2024

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या लंबे समय से चोटिल हैं. चोट के कारण वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. विश्व कप 2023 मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर को टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद से वह भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. इस बीच टीम मैनेजमेंट उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को भी आजमाया था. इस दौरान हार्दिक (Hardik Pandya) के विकल्प में चुने गए खिलाड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन भी देखने को मिला. इतना ही नहीं एक बार फिर रणजी में खतरनाक प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने पांड्या की टेंशन बढ़ा दी है.

Hardik Pandya के रिप्लेसमेंट ने बढ़ाई उनकी टेंशन

publive-image

मालूम हो कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे को मौका दिया. शिवम ने इस मौके का फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम चयनकर्ताओं के सामने पेश किया. अब एक बार फिर मुंबई के खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए 72 रनों की पारी खेली. आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद शिवम को मुंबई टीम ने कप्तानी सौंपी है.

शिवम दुबे ने खेली 72 रनों की पारी

publive-image Shivam Dube

शिवम दुबे ने कप्तान बनते ही अपनी कप्तानी पारी खेली. सिर्फ कप्तानी पारी ही नहीं बल्कि उन्होंने टेस्ट में टी20 टीम के लिए भी पारी खेली. उनकी पारी पर नजर डालें तो 32 साल के इस खिलाड़ी ने 73 गेंदों का सामना किया और 12 गेंदों और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए. इन आंकड़ों से खिलाड़ी की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है.

आपको बता दें कि अगर शिवम ऐसा ही प्रदर्शन बरकरार रखते हैं तो वह टीम इंडिया में स्थाई जगह बना लेंगे. मालूम हो कि उन्हें फिलहाल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिली है. लेकिन अगर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया तो हार्दिक के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. क्योंकि इन दिनों वो बल्ले से ही नहीं गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

शिवम दुबे का ऐसा रहा है अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि शिवम दुबे ने अब तक 1 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. एकमात्र वनडे में शिवम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 रन बनाए और गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए शिवम ने 35.33 की औसत और 139.47 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 60* रन रहा है और टी20I की 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : 7 चौके-3 छक्के…जडेजा के भाई ने रणजी में मचाया धमाल, गेंदबाजों की धुनाई कर खेल डाली तूफ़ानी पारी, बनाए खूब रन

team india hardik pandya Shivam Dube Ranji trophy 2024