ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के लिए भारतीय टीम में बजी खतरे की घंटी, हार्दिक पंड्या का चहेता विकेटकीपर टीम इंडिया में करेगा एंट्री
Published - 13 Sep 2024, 10:58 AM

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों ब्रेक पर हैं. उनकी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है. लेकिन, उससे पहले उनके दोस्त ने दलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया. शतक जड़न के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की मुश्किल बढ़ सकती है.
Hardik Pandya के दोस्त ने छोका शतक
- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं.
- दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त है. इस साल ईशान ने अपने दोस्त पांड्या की कप्तानी में आईपीएल खेला था.
- इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की मैदान पर जुगलबंदी देखने को मिली थी. वहीं 10 महीने से बाहर चल रहे किशन ने दलीप ट्रॉफी में शानदार वापसी की.
- ईशान ने दिलीप ट्रॉफी 2024 के चौथे मैच में इंडिया बी के खिलाफ 126 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली.
- इस दौरान किशन के बल्ले से 14 चौके और 3 गगनचुबी छक्के भी देखने को मिले.
ईशान ने बढ़ाई पंत और जुरेल की टेंशन
- बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ चयनकर्ताओं को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया है.
- चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है.जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दोस्त ईशान किशन को नहीं चुना गया.
- लेकिन, उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते दूसरे टेस्ट में उन्हें चांस दिया जा सकता है. जिसके बाद कानपुर टेस्ट से ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह और यश दयाल.
Tagged:
ISHAN KISHAN rishabh pant Dhruv Jurel hardik pandya