मैदान पर लौटते ही चमकेगी हार्दिक पंड्या की किस्मत, कोच गंभीर-कप्तान सूर्या बड़ी जिम्मेदारी सौंपने को तैयार

Published - 05 Dec 2025, 03:21 PM | Updated - 05 Dec 2025, 03:23 PM

Hardik Pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भारत की T20 टीम में वापसी हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में हार्दिक पांड्या को टीम में चुन लिया गया है। चोट के बाद हार्दिक ने टीम में वापसी की है।

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आ सकती है, क्योंकि उनकी यह वापसी उप कप्तानी के रोल में बदल सकती है।

मैदान पर लौटते ही चमकेगी Hardik Pandya की किस्मत

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी वापसी हुई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वह अपनी पूरी फॉर्म में वापस आ गए हैं। लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि उन्हें लीडरशिप रोल में भी जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W... SMAT में मोहम्मद शमी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 4 ओवर में 4 विकेट झटक फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है टीम की उप कप्तानी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में उन्हें उप कप्तानी दी जा सकती है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं और उसके पीछे एक बड़ी वजह भी सामने आती हुई दिखाई दे रही है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इससे पहले भारत की टीम की कप्तानी कर चुके हैं,लेकिन उन्हें पिछले कुछ समय से लीडरशिप रोल से दूर रखा गया। उन्हें टीम की कप्तानी से भी अलग कर दिया गया था लेकिन अब उन्हें वापस यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

शुभ्मन गिल की गैरमौजूदगी में मिल सकती है उप कप्तानी की जिम्मेदारी

भारत की T20 टीम की बात की जाए तो T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है। वहीं उप कप्तानी शुभमन गिल के पास है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला में शुभमन गिल को टीम में जगह तो मिली है लेकिन उनकी फिटनेस को देखा जाएगा और उनके शुरुआती 3 T20 मुकाबलों में खेलना कंफर्म में भी नहीं है। अब इन परिस्थितियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इन मुकाबले में भारत की T20 टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकते हैं।

साल 2024 t20 विश्व कप के बाद हर किसी को लग रहा था कि हार्दिक पांड्या भारत के T20 टीम के नए कप्तान बनेंगे, लेकिन बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें लीडरशिप ग्रुप में जगह नहीं दी और सूर्यकुमार यादव को भारत के T20 टीम का नया कप्तान बना दिया गया। लेकिन अब टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सीरीज में हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में आखिरी बार दिख सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, सीजन खत्म होते के साथ कर सकते हैं रिटायरमेंट की घोषणा


Tagged:

Gautam Gambhir hardik pandya IND VS SA
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

120

94 वनडे