Team India

Team India: इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का दूसरा राउंड खेला जा रहा है। पहले राउंड में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले मैच के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। दूसरा राउंड के शुरुआती दौर में ही खिलाड़ी ने भी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक दी है।

ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा है। ऐसे में अब बोर्ड का इस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय टीम वापसी कराना जरूरी बनता जा रहा है। इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री होते ही 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli की कप्तानी छिनने से इन 3 खूंखार खिलाड़ियों को हुआ तगड़ा नुकसान, टीम में हमेशा के लिए मौके मिलने हुए बंद

Duleep Trophy 2024 में इस बल्लेबाज से मचाया कोहराम

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दलीप ट्रॉफी में शनदार शतक जड़ने के साथ ही भारतीय टीम (Team India) में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है। मिली।
  • इंडिया C टीम के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने 126 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही इंडिया C टीम ने इंडिया B के खिलाफ पांच विकेट पर 357 रन बनाए।

जल्द होगी Team India में एंट्री

  • दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने से पहले ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शतकीय पारी खेली थी। ऐसा में उनका टीम में वापसी करना लगभग तय माना जा रहा है।
  • अगर ईशान किशन भारतीय टीम (Team India) में वापसी करते हैं और इसी तरह की फॉर्म जारी रखते हैं तो ऋषभ पंत और जुरेल के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करना मुश्किल हो जाएगा।

2023 में खेला था आखिरी मुकाबला

  • ईशान किशन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2023 में खेला था। उस समय उन्होंने निजी कारणों से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था।
  • कुछ समय बाद बीसीसीआई (BCCI)ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को भी कहा लेकिन ईशान से इससे भी इंकार कर दिया। जिसके बाद एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने ईशान किशन को सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया था।
  • ईशान के इंटरनेशनल कर‍ियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, 6 साल बाद लाल गेंद में तहलका मचाएंगे हार्दिक पांड्या