हार्दिक पंड्या के पाले हुए शेर ने मचाया कोहराम, सिर्फ 24 गेंदों में ठोके इतने रन

Published - 04 Dec 2023, 08:27 AM

Hardik Pandya's favorite david miller smashed 50 runs at just 24 balls in abu dhabi t10 league 2023

Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. कहा जा रहा है कि स्टार ऑलराउंडर आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक (Hardik Pandya)की वापसी के बीच उनकी पूर्व टीम के एक खिलाड़ी ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. इस खिलाड़ी ने बल्ले से धमाल मचाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Hardik Pandya की जोड़ीदार ने मचाया कहर

दरअसल, इस वक्त अबू धाबी टी10 लीग चल रही है। इसमें कल टाइगर बांग्ला और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की पूर्व आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के साथी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला. उनके आक्रामक प्रदर्शन और अर्धशतक की बदौलत उनकी टीम बंगाल टाइगर्स यह मैच जीतने में सफल रही. आपको बता दें कि मिलर ने इस मैच में 50 रन की बेहद तूफानी पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.

डेविड मिलर ने ठोका अर्धशतक

चौथे नंबर पर खेलते हुए डेविड मिलर ने 24 गेंदों में 4 चोक और 3 छक्कों की मदद से 208 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए. इस आंकड़े से दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. मालूम हो कि मिलर ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए भी ऐसा ही प्रदर्शन किया है. इस दौरान उनकी टीम ने कई हारे हुए मैचों में जीत हासिल की है. आपको बता दें कि 2023 में मिलर ने गुजरात के लिए 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से कुल 259 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली.

बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स मैच का ऐसा रहा हाल

इसके अलावा अगर अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल टाइगर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. इस दौरान डेविड मिलर ने अर्धशतक लगाया. 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्दर्न वॉरियर्स 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी. इस तरह बंगाल ने यह मैच 2 रन से जीत लिया.

ये भी पढ़ें :56 चौके-27 छक्के, शाई होप के तूफान के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 326 के रनचेज में दी मात

Tagged:

Abu Dhabi T10 League david miller hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.