Hardik Pandya: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में मौजूद है, जहां वह एशिया कप 2023 खेल रही है. इस टूर्नामेंट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस महादीपी टूर्नामेंट में हरफनमौला खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी जबरदस्त प्रतिभा दिखाई दी है. लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. जो उनके करियर पर ग्रहण लगा सकती है. अजीत अगरकर की नजर में एक 22 साल का एक ऐसा खतरनाक ऑलराउंडर आ गया है जो लगातार गेंद बल्ले से तबाही मचा रहा है.
ये युवा खिलाड़ी बना Hardik Pandya के लिए खतरा
दरअसल, मालूम हो कि यूपी में इस वक्त टी20 लीग खेली जा रही है, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले चल रहे हैं. 15 सितंबर को सेमीफाइनल मैच मेरठ मैवरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया. इस मैच को मेरठ ने 51 रनों से जीत लिया, लेकिन इस मैच में लखनऊ की ओर से खेल रहे कृतज्ञ सिंह ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. युवा खिलाड़ी का ये प्रदर्शन बिल्कुल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)जैसा था.
गेंद और बल्ले से तहलका मचा दिया
पहले मैच में कृतज्ञ सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके बाद जब उनकी टीम मेरठ द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो लखनऊ की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. फिर अपनी टीम के लिए मुश्किल हालात को देखते हुए कृतज्ञ सिंह ने भी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की तरह बल्लेबाजी की कमान संभाली. कृत्या सिंह ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 3 चोक और 6 छक्के लगाए.
कृतज्ञ सिंह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके
कृतज्ञ सिंह ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तरह प्रदर्शन किया और मैच में सुर्खियां बटोरीं लेकिन वह अपनी टीम लखनऊ को मैच नहीं जिता सके. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए. जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 188 रन ही बना सकी. इस तरह लखनऊ फाल्कन्स सेमीफाइनल मैच मेरठ से 51 रनों से हार गई.